Kidnapped Businessman Rescued : अपहृत व्यापारी को भोपाल से छुड़ाया, एक बदमाश पकड़ाया!

पैसों के लेन-देन में बदमाश उसे अपहृत कर भोपाल ले गए, दो की तलाश!

572

Kidnapped Businessman Rescued : अपहृत व्यापारी को भोपाल से छुड़ाया, एक बदमाश पकड़ाया!

Indore : खजराना थाना क्षेत्र से सब्जी व्यापारी के अपहरण मामले में पुलिस ने सार्थक पहल की। 15 घंटे के अथक प्रयास के बाद व्यापारी को भोपाल से छुड़ा लिया गया। बताया गया व्यापारी का बदमाशों के साथ रुपए का लेनदेन था। इस कारण से व्यापारी का अपहरण किया गया। तीन में से एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया।

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र स्थित पाकीजा कॉलोनी के मेन गेट से सब्जी व्यापारी इरशाद हसन का रविवार रात अपहरण कर लिया गया था। उनकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने टीम गठित कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत व्यापारी को ढूंढते हुए पुलिस भोपाल पहुंची। वहां से व्यापारी का पता करके उन्हें बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया गया। व्यापारी ने पूछताछ में बताया गया कि बदमाशों के साथ उसका 2 लाख रुपए का लेनदेन था। इसी कारण उसका अपहरण किया गया। उसे मारपीट करते हुए बदमाश अपने साथ ले गए थे। पुलिस अब दो बदमाशों की तलाश में जुटी है।

WhatsApp Image 2023 07 26 at 8.27.24 AM 1

घटना के अनुसार खजराना पुलिस थाना क्षेत्र की पाक़ीज़ा कॉलोनी से रविवार देर रात एक व्यापारी का अपहरण हो गया था। व्यापारी अपनी कार से कॉलोनी के गेट पर पहुंचा, उसी समय दो कार में कुछ बदमाश आए और उसे कार सहित अपहरण करके अपने साथ ले गए। कॉलोनी के गेट पर खड़े गार्ड ने व्यापारी को बचाने की कोशिश भी की। लेकिन, बदमाशों ने उसे भी पीट दिया।

पुलिस ने अपहृत व्यापारी की पत्नी सैयद परवीन ने रविवार देर रात साढ़े 12 बजे एफआईआर दर्ज कराई थी। इरशाद भोपाल के निशातपुरा हरी मजार हाउसिंग बोर्ड के रहने वाले हैं। एक साल पहले ही खजराना इलाके में रहने आए हैं। इरशाद ने कुछ समय पहले ही चोइथराम मंडी में सब्जी व्यापार शुरू किया है। उनकी पाकीजा एंड संस के नाम से दुकान है।