Kidnapping a Teacher & Marrying Him : बिहार में स्कूल जाते टीचर का अपहरण कर पकड़ौआ शादी, अपहरण की FIR दर्ज!

घटना के बाद बिहार के सरकारी टीचर भारी टेंशन में दिखे!

498

Kidnapping a Teacher & Marrying Him : बिहार में स्कूल जाते टीचर का अपहरण कर पकड़ौआ शादी, अपहरण की FIR दर्ज!

Darbhanga : यहां से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मध्य विद्यालय ढंगा के शिक्षक राकेश यादव का अपहरण कर पकड़ौआ शादी (जबरन पकड़कर शादी) करा दी गई। यह घटना तब सामने आई जब शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीरों में दिख रहा है कि राकेश यादव को जबरदस्ती वरमाला पहनाई जा रही है और दुल्हन उनके पैर छू रही है। शिक्षक के भाई सतीश कुमार यादव ने जमालपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह शिक्षक राकेश यादव अपने घर सुघराइन से स्कूल जा रहे थे। तभी गणेश यादव और उनके साथियों ने उनका अपहरण कर लिया। सतीश कुमार यादव ने बताया कि गणेश यादव सहित छह लोगों ने उनके भाई का अपहरण शादी करने के इरादे से किया था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

शादी की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि शिक्षक राकेश यादव इस शादी से खुश नहीं हैं। उनके चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। तस्वीरों में दो युवक राकेश यादव को जबरदस्ती वरमाला पहनाते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में दुल्हन बनी लड़की शिक्षक के पैर पकड़ती नजर आ रही है। कुछ लोग जबरदस्ती शिक्षक के दोनों हाथों को पकड़कर दुल्हन को आशीर्वाद दिलवा रहे हैं। एक महिला दोनों के माथे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रही है।

 

जबरदस्ती शादी की बात

शिक्षक के भाई सतीश कुमार ने बताया कि उनके भाई की जबरदस्ती शादी करके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई है। हमें भी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे भाई की शादी गणेश यादव की बेटी से कर दी गई है। सतीश कुमार यादव ने बताया कि उनके जीजा अशोक कुमार यादव ने जब आरोपियों से शादी रोकने की बात की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने जमालपुर थाना में बबलू यादव, अनिल यादव, गणेश यादव, दिनेश यादव, सुनील यादव और नरेश यादव के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।