Kidnapping For Ransom : 25 लाख की फिरौती के लिए अपहरण पुलिस ने छुड़ाया!

10 बदमाश पकड़ाए, गैंग में कई कुख्यात बदमाश, रासुका से छूटे दो भाई शामिल

505

Kidnapping For Ransom : 25 लाख की फिरौती के लिए अपहरण पुलिस ने छुड़ाया!

Indore : एक रेस्टोरेंट संचालक का अपहरण कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना का भंवरकुआं पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस घटना से जुड़े आरोपियों को भी गिरफ्तार कर अगवा व्यक्ति को मुक्त करवा लिया। बदमाशों ने रिंग रोड के पास से रेस्टोरेंट संचालक को चाकू की नोक पर अपनी इनोवा कार में अगवा कर फिरौती मांगी थी। घटना में प्रयुक्त ईनोवा कार व केटीएम मोटरसाइकिल सहित एक चाकू और एक पिस्टल जब्त कर ली। बदमाशों में रासुका के तहत छूटने के बाद दो सगे भाइयों ने यह वारदात की।
भंवरकुआं थाने पर गुरुवार को जानकारी दी गई कि मैं अपने साथी चंबल रेस्टोरेंट के संचालक अक्षयसिंह जादौन के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी प्रतीक्षा शराब दुकान के सामने वाली रोड पर 5-6 बदमाश अपनी मोटरसाइकिल (एमपी 09 वीबी 7130) तथा इनोवा कार (एमपी 09 बीए 9767) से आए और बाइक पर बैठे बदमाशों ने मेरी गाड़ी की चाबी निकालकर मेरे साथी अक्षय सिंह के पेट पर चाकू व पिस्टल अड़ाकर कहा कि तू इनोवा कार में बैठ नहीं तो यही निपटा देगें।
बदमाश अक्षय सिंह को जबरदस्ती अपनी इनोवा कार में बैठाकर बोले कि अक्षय को जिंदा देखना है, तो 25 लाख रुपए की व्यवस्था हमारे बताए स्थान पर कर देना। अगर पैसो की व्यवस्था नहीं की तो अक्षय के 25 टुकड़े करके उसके घर भिजवा देंगे। जिसमें दो लोग मोटरसाइकिल से तथा चार लोग इनोवा कार में अक्षय को चाकू की नोक पर जबरदस्ती बैठाकर तेजी से भाग गए।
फरियादी की इस रिपोर्ट पर से थाना भंवरकुआं ने कार्रवाई शुरू की। घटना को चुनौती मानकर सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इंदौर व भंवरकुआं पुलिस टीम ने बदमाशों द्वारा अपहृत अक्षय सिंह तथा बदमाशों की तलाश के लिए राऊ बायपास, तेजाजी नगर, सिमरोल क्षेत्र में फरियादी द्वारा बताए हुलिए की इनोवा कार को सीसीटीवी फुटेज में तलाशा और वाहन मालिक के पते पर तस्दीक की। उसने वाहन को सर्विसिंग के लिए राम लखन रजक के सर्विसिंग के लिए रखना बताया व सर्विसिंग से वरुण वाधवानी द्वारा मांगकर ले जाना बताया। पुलिस ने अपने तंत्र को सक्रिय किया तो जानकारी प्राप्त हुई की अपहृत को अपहरणकर्ता इनोवा कार से पीजी हॉस्टल में लेकर गए हैं।

अक्षय सिंह को सकुशल छुड़ाया
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा तथा उनके कब्जे से अक्षय सिंह को सकुशल छुड़ाया। पुलिस ने गिरफ्तार किए बदमाशों की पहचान राम लखन पिता मुन्नालाल रजक, वरुण पिता संजय वाधवानी, विशाल पिता किशन यादव, ललित उर्फ लल्ला पिता हीरालाल के रूप में हुई। मौके से फरार अन्य छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके नाम सौरभ परमार, मनीष, भास्कर पिता कृष्णकांत शर्मा, राहुल सोलंकी, अविनाश कुमार और कृष्णकांत शर्मा है। इन बदमाशों में कुख्यात सूचीबद्ध बदमाश भी शामिल हैं। इनमें दो सगे भाई हैं जो रासुका के तहत डिटेंशन से छूटने के बाद फिरौती की बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे। गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।