Kidnapping for Ransom : कार लोन चुकाने और शौक-मौज के लिए अपहरण, 4 पकड़ाए, एक फरार!

देखिए वीडियो : पुलिस ने बताया कि कैसे और क्यों नाबालिग को कार में ले गए!

135

Kidnapping for Ransom : कार लोन चुकाने और शौक-मौज के लिए अपहरण, 4 पकड़ाए, एक फरार!

 

Raisen : जिले के बरेली में मंगलवार शाम अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। यहां एक नाबालिग छात्र को 5 लोगो ने फिरौती के लिए अपह्रत कर लिया। ग्राम महेश्वर के मकरन्द सिंह धाकड़ के 13 वर्षीय नाबालिग को अपहरण कर अपहर्ता की बाड़ी तरफ ले गए। अपहरणकर्ताओं ने कार का लोन चुकाने और अपने शौक पूरे करने के लिए यह अपहरण किया। उन्होंने यह वारदात एक क्राइम सीरियल देखकर की।

पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। जिस कार से अपहरण किया था, उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार, एसपी पंकज कुमार पांडे सहित जिले का पूरा पुलिस अमला बच्चे को छुड़ाने में सक्रिय हो गया और देर रात तक बच्चे को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुड़ा लिया गया। साथ ही फिरौती की रकम मांगने वाले एक आरोपी को तत्काल पकड़ लिया गया, जिससे बाकी आरोपी पकड़ में आ गए।

 

सीरियल देखकर अपहरण किया

बताया गया कि ये पूरी वारदात क्राइम सीरियल ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर फिल्मी स्टाइल में की गई। नाबालिग छात्र का अपहरण कर अपने शौक पूरे करने के लिए कुछ युवाओं ने एक सामान्य घर के बच्चे को किडनैप किया। अपहर्ताओं को बरेली पुलिस ने 10 घंटे में दबोच लिया। रायसेन जिले के बरेली में मंगलवार शाम कोचिंग पढ़कर अपने घर आने के लिए छात्र बस का इंतजार कर रहा था, तभी आल्टो कार से चार आरोपी आए और उसे रास्ता पूछने के बहाने पास बुलाया और जबरन गाड़ी में बिठाकर हाईवे से बाड़ी तरफ ले गए।

इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने छात्र के पिता को 10 लाख की फिरौती के लिए फोन लगाया और बेटे से भी बात कराई। छात्र के पिता मकरन्द सिंह ने बरेली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया ओर देर रात तक अपह्रत बालक को छुड़ा लिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस टीम को आईजी ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की।