Kidnapping Gang in Shillong : शिलांग में पुरुष पर्यटकों को मारकर साथ की महिलाओं का अपहरण करने वाली गैंग सक्रिय! 

मृतक राजा के भाई विपिन को पुलिस पर भी शक, CBI जांच की मांग!  देखिए VDO : विपिन रघुवंशी ने किस बात का खुलासा किया!

2292

Kidnapping Gang in Shillong : शिलांग में पुरुष पर्यटकों को मारकर साथ की महिलाओं का अपहरण करने वाली गैंग सक्रिय!

Indore : मेघालय में हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत और उसकी लापता पत्नी सोनम के मामले से सनसनी है। पत्नी का पता नहीं चल पाने से परिवार परेशान है। इस बीच मृतक के भाई विपिन रघुवंशी ने शिलांग प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग भी कर दी।

विपिन ने आरोप लगाया, शिलांग में कोई बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष पर्यटकों को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महीने भी एक कपल शिलांग से लापता हुआ था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की। विपिन ने कहा कि शिलांग में उनके साथ डर और दबाव का माहौल बनाया गया। रिपोर्ट दर्ज कराने में भी प्रशासन ने सहयोग नहीं किया।

शिलांग पुलिस FIR दर्ज नहीं करती 

विपिन ने कहा कि हाल ही में एक विदेशी नागरिक की भी हत्या हो चुकी है, जिसकी बॉडी अभी तक उसके देश नहीं भेजी गई। विपिन ने दावा किया कि वे जब राजा की मौत के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें टाइपिंग सेंटर भेज दिया गया। पुलिस ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया। बाद में जब उन्होंने दबाव बनाया, तब रात करीब 8 बजे जाकर एफआईआर दर्ज की गई।

सोनम का अपहरण हुआ!

विपिन ने कहा कि उनको शक है कि राजा की पत्नी सोनम, जो राजा की हत्या के बाद से लापता है, उसका अपहरण कर लिया गया है। विपिन ने मांग की कि सोनम को जल्द से जल्द सुरक्षित उनके पास लाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों पर शक जताया गया है, उनसे अब तक शिलांग पुलिस ने कोई पूछताछ तक नहीं की।

विपिन को इन लोगों पर शक

मृतक राजा के भाई विपिन ने रेंट पर गाड़ी देने वाले, स्थानीय गाइड और उस होटल वाले पर शक जताया, जहां वे ठहरे थे। साथ ही, उस चाय की दुकान पर भी शक जताया है, जहां राजा और सोनम ने आखिरी बार चाय पी थी। विपिन स्थानीय प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. कहा, पुलिस और प्रशासन, स्थानीय प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम कर रहे हैं. विपिन ने केंद्र सरकार और मेघालय के राज्यपाल से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को जांच सौंपी जाए।