Kidnapping of a child : ढाई साल की बच्ची को सहकर्मी ले गया

रात ढाई बजे उसे मौसी के घर छोड़कर फरार, पुलिस को तलाश

1095

Indore : एक महिला के साथ काम करने वाले सहकर्मी ने बाणगंगा इलाके से उसकी ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे अपने साथ मानपुर तक ले गया। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो रातभर टीमें आरोपी की तलाश करती रही। रात ढाई बजे बच्ची को आरोपी उसकी मौसी के यहां छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

टीआई राजेन्द्र सोनी के मुताबिक सुंदर सुदंर नगर में रहने वाली शिवकन्या पटेल रात साढ़े 8 बजे थाने आई। उन्होंने बताया कि विशाल पिता श्यामलाल दोपहर में उसके घर आया था। वो यहां ढाई साल की बेटी पलक को खिलाता रहा। कुछ देर में वह बेटी को चॉकलेट दिलाने का कहकर अपने साथ ले गया और शाम तक वापस नहीं आया। रात में जब विशाल को कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद आया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में बच्ची पलक की तलाश शुरू की।

गुजरी में छोड़कर भागा

पुलिस के मुताबिक विशाल अपने साथ शिवकन्या का मोबाइल भी चुराकर ले गया था। इस मामले में पुलिस ने जब शिवकन्या के मोबाइल पर कॉल किया तो पहले विशाल बच्ची के अपने पास नहीं होने की बात करने लगा। बाद में पुलिस ने उसकी जीजा और बहन को हिरासत में ले लिया और उन्हें आरोपी बनाने की बात की। इसके बाद विशाल डर गया और उसने पुलिस के सामने आने से इंकार कर दिया। लेकिन, बच्ची को सुरक्षित जगह पर छोड़ने की बात कही। वह देर रात पलक को गुजरी में उसकी मौसी के पास छोड़कर फरार हो गया।

साथ में काम करती

पुलिस की जांच में पता चला कि शिवकन्या और विशाल बाणगंगा इलाके में ही बबलू यादव के यहां साथ में काम करते है। दोनों की यहां दोस्ती हो गई थी। विशाल इस दौरान शिवकन्या के घर आने लगा था। पुलिस के मुताबिक रात में शिवकन्या के मोबाइल की लोकेशन मानपुर इलाके में आई थी। पुलिस की टीमों को अलर्ट किया गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची के सुरक्षित होने की बात सामने आई। देर रात पुलिस बच्ची को लेकर उसके घर इंदौर पहुंची।