

Kidnapping of Minor Girl : स्कूल के बाहर से नाबालिग बच्ची का अपहरण, दादा के सामने से उठा ले गया बदमाश!
Umaria : जिले के चंदिया थाना क्षेत्र में 9 साल की एक बच्ची का एक बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। पुलिस अपहरण करने वाले की तलाश में जुटी है। इस बच्ची के स्कूल से बाहर निकलते ही बाइक सवार ने उसका अपहरण किया। इस घटना से पूरे स्कूल परिसर में सन्नाटा छा गया। बच्चों में डर का माहौल है। पीड़ित बच्ची के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
दिनदहाड़े एक 9 साल की मासूम बच्ची को अज्ञात बाइक सवार के स्कूल के गेट से जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की घटना से दहशत का माहौल है। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। खबर के बाद पुलिस हरकत में आई और जिलेभर में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं और नजदीकी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी
उमरिया एसडीओपी डॉ नागेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत टीम बनाकर संभावित स्थानों और रास्तों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। साथ ही जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों को भी सतर्क कर दिया गया, जिससे बदमाश जिले की सीमा पार न कर सकें। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है ताकि आरोपी के बारे में कोई सुराग मिल सके।
जोर-जोर से चिल्ला रही थी बच्ची
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा। बच्ची को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वारदात शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे की है। पीड़ित बच्ची अपने प्राथमिक विद्यालय से घर लौटने के लिए बाहर निकली, तभी एक अज्ञात बाइक सवार वहां पहुंचा और बच्ची को जबरन बाइक पर बैठाने लगा। बच्ची ने विरोध किया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इस दौरान स्कूल के पास मौजूद बच्ची के दादा ने यह देखा और दौड़कर बचाने की कोशिश की। उन्होंने शोर भी मचाया, जिससे आसपास के लोग भी मौके पर बच्ची को बचाने के लिए पहुंचे। लेकिन, तब तक आरोपी बच्ची को लेकर तेज़ी से भाग निकला।