Killer Freind: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा,परिजनों को करता रहा गुमराह

सतना से किडनैप कर की दोस्त की हत्या,पवई के चांदा घाटी के पास फेंका दोस्त का शव...

60
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Killer Freind: दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा,परिजनों को करता रहा गुमराह

पन्ना: पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के चांदा घाटी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दोस्त ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि छतरपुर जिले के गढी मलहरा थाना अन्तर्गत से दो दिन पूर्व जीतेंद्र चौरसिया पिता वीरेंद्र चौरसिया उम्र 32 वर्ष घर से लापता हो गया था, परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला, जिस पर परिजनों ने कटनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, और शक के आधार पर लापता युवक के दोस्त धर्मेंद्र चौरसिया निवासी गढ़ीमलहरा के साथ लापता जीतेंद्र को अंतिम बार देखा जाना बताया।

 

बता दें कि जानकारी लगने के बाद कटनी पुलिस द्वारा उसके दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या कर पवई से 8 किलोमीटर दूर चांदा घाटी में शव को फेंकना बताया, जिस आधार पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची व देखा तो घाटी में शव पड़ा मिला। जिसकी पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव पीएम की कार्यवाही के लिए पवई शव विच्छेदन गृह लाया गया। बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र लोको पायलट था, जो कुछ दिन की छुट्टियों में गढ़ी मलहरा आया हुआ था।