Killer Husband : जेल से छूटे पति ने पत्नी और दो बेटियों को मार डाला?

पत्नी की शिकायत पर पति जेल गया था, छूटकर हत्या कर दी!

732
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Killer Husband : जेल से छूटे पति ने पत्नी और दो बेटियों को मार डाला?

Dhamnod (Dhar) जिले के धामनोद में एक सनसनीखेज वारदात में पति ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। तीनों के शव घर से बरामद हुए। वारदात के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस के मुताबिक महिला ने दूसरी शादी की थी। महिला ने कुछ दिन पहले पति की शिकायत की थी, जिसके बाद पति को जेल जाना पड़ा था। इसी कारण पति ने पत्नी व उसकी दोनों बेटियों की हत्या कर दी। घटना धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम खलघाटसाला पुनर्वास की है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि खलघाट साला गांव में एक महिला व उसकी दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। तीनों के शव घर में पड़े हैं। एसडीओपी राहुल खरे व टीआई राजकुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। इंदौर से FSL की टीम बुलाई गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धामनोद अस्पताल भिजवाया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पता चला है कि मां व बेटियों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है। महिला के हाथ पैर में भी चोट होना पाया गया।

महिला घर में उसके पति शेरू के साथ रहती थी जो वारदात के बाद से फरार है। मृतकों की पहचान ललिता बाई उम्र 35 साल, बेटी रानू उम्र 7 साल व छोटी बेटी जानू उम्र 3 साल के तौर पर हुई है।

पति पर हत्या का शक
शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला लीला बाई ने शेरू से दूसरी शादी की थी। दोनों बेटियां उसके पहले पति की संतान थीं। कुछ दिन पहले पत्नी लीला बाई ने पुलिस में पति की शिकायत भी की थी जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ा था। साथ ही ये भी पता चला है कि घटना से एक दिन पहले भी पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। इस लिहाज से पुलिस को पति शेरू पर हत्या का शक है जिसकी तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है, पर वो अभी हाथ नही आया।