Killer Son Arrested : पिता के हत्यारे फरार बेटे को पुलिस ने पकड़ा, आवारा प्रवृत्ति का बेटा शराब का भी आदी!

563

Killer Son Arrested : पिता के हत्यारे फरार बेटे को पुलिस ने पकड़ा, आवारा प्रवृत्ति का बेटा शराब का भी आदी!

घायल पिता को पहले हरदा और फिर भोपाल में भर्ती किया गया!

Timarni (Harda) : पुलिस ने पिता के हत्यारे फरार बेटे को 15 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। घटना के मुताबिक, 17 सितंबर को ग्राम चारखेडा के बरकला मोहल्ले में अजय दमाडे ने अपने बूढ़े पिता संतोष रामभरोसे दमाडे (65 साल) की लात-घूंसों से मारपीट कर उसे जमीन पर पटक दिया था। इस घटना में गंभीर घायल संतोष दमाडे को जिला अस्पताल हरदा में भर्ती किया गया था। वहां से उचित उपचार के लिए भोपाल के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भेजा गया।

घायल संतोष दमाडे की पत्नी सुषमा दमाडे की रिपोर्ट पर 20 सितंबर को आरोपी बेटे अजय दमाडे के खिलाफ टिमरनी थाने में मामला दर्ज कर किया गया। अपने छोटे बेटे अजय दमाडे की मारपीट से घायल पिता संतोष दमाडे की 2 अक्टूबर को ईलाज के दौरान भोपाल मे मृत्यु हो गई थी। इस पर थाना मिसरोद (भोपाल) में मर्ग कायम कर जांच की गई।

बरकला चारखेडा ग्राम में रेल्वे से रिटायर्ड कर्मचारी और अजय के वृद्ध पिता की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। स्थानीय क्षेत्र मे माहौल तनाव पूर्ण हो गया था। आरोपी अजय दमाडे वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार था। आरोपी की प्रवृत्ति भी आवारा किस्म और शराबखोरी की थी। अजय के पास मोबाइल फोन नहीं था और न किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र आधार कार्ड, वोटर आईडी इत्यादी था। आरोपी अजय दमाडे पूर्व में बुरहानपुर और नेपानगर मे रहा था। करीब एक साल से वह बरकला चारखेडा मे आकर अपने माता पिता के साथ रहने लगा था।

गाँव के ज्यादातर लोग उसे नहीं जानते थे। ऐसी परिस्थिति।में आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करना कठिन हो गया था। ऐसी परिस्थितियो को दृष्टिगत रखकर एसपी अभिनव चौकसे ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर थाना प्रभारी टिमरनी संजय चौकसे के नेतृत्व में दो विशेष टीमे आरोपी अजय दमाडे की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई। दोनों टीमों ने लगातार तीन दिन तक आरोपी के मिलने के संभावित ठिकानों रेल्वे स्टेशन, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, रेल्वे ट्रेक, वेयर हाउस, होटल, ढाबो, शराब के ठिकानों के साथ मजदूरी के स्थानों पर तलाश की।

आरोपी की तलाश के लिए सायबर सेल की भी मदद ली गई। पुलिस टीमों ने लगातार प्रयास से 4 अक्टूबर की शाम सूचना पर आरोपी अजय दमाडे को ग्राम भिरंगी थाना छीपावड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। आरोपी को आज 5 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया, जिसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल हरदा भेज दिया गया है।