पांच नक्सली मारे जाने का कार्य ,एक उपलब्धि,CM ने हॉक फोर्स को दी बधाई

710

पांच नक्सली मारे जाने का कार्य ,एक उपलब्धि,CM ने हॉक फोर्स को दी बधाई

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास कार्यालय में हुई बैठक में आर सी पी एल डब्ल्यू ई ए योजना अंतर्गत सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ढाई सौ किलोमीटर से अधिक सड़क निर्माण कार्य इसी वर्ष होने की पहल और विकास के अन्य कार्यों के साथ नक्सलियों पर नियंत्रण का कार्य प्रभावशाली ढंग से हुआ है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्ष 2022 में पांच नक्सली मारे जाने पर पुलिस की हॉकफोर्स को बधाई दी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे उपलब्धि बताया।

पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना ने बताया कि वर्ष 1990 से नक्सल विरोधी अभियान प्रारंभ होने के बाद इस वर्ष किसी भी एक वर्ष में सर्वाधिक नक्सली मारे गए हैं। प्रदेश में नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण कार्यों की गति भी बढ़ी है। तेजी से पुल पुलियाएं बनाई जा रही हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

बालाघाट क्षेत्र में छह मोबाइल टावर्स लग गए हैं।समन्वय पूर्वक कार्य किए जा रहे। वन विभाग भी सहयोगी है। बैठक में सीएस, एसीएस गृह भी उपस्थित थे।