Kindness of Weather : मौसम की मेहरबानी से इस बार फिर औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान 

सितंबर में 7 इंच बारिश होती है, जो हो चुकी, अभी 20 दिन बाकी!

575

Kindness of Weather : मौसम की मेहरबानी से इस बार फिर औसत से ज्यादा बारिश का अनुमान

Indore : अगस्त करीब-करीब सूखा गया, पर सितम्बर ने शहर और जिले के साथ पूरे पश्चिम मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया। इस बार बारिश का मूड कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। जुलाई में जमकर बारिश हुई, जिसने अच्छी उम्मीद जगाई थी, पर पूरे अगस्त महीने में सिर्फ ढाई इंच पानी गिरा। लेकिन, सितंबर के पहले सप्ताह के आखिरी दिन से लगातार 5 दिन पानी बरसा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 13 सितम्बर से फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू होगा।

शहर का बारिश का कोटा 37 इंच का है, जिसमें करीब 5 इंच बाकी है। जबकि, अभी सितंबर के 20 दिन बाकी है। ऐसे में अनुमान है कि कोटे से ज्यादा बारिश होगी। सितम्बर में करीब 7 इंच बारिश का औसत है, जबकि आंकड़ा यहां तक पहुंच गया। इसलिए संभव है कि इस बार औसत से ज्यादा बारिश हो। पिछले 4 साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो हर बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई। इस बार भी यही स्थिति नजर आ रही है।

इस बार 1 से 5 सितम्बर तक बारिश नहीं हुई। 6 सितम्बर को आधा इंच, 7 सितम्बर को डेढ़ इंच, 8 सितम्बर को 3 इंच तथा 9 सितम्बर को डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। सितम्बर के चार दिनों में 7 इंच बारिश हो गई। इस तरह सितम्बर माह के पिछले चार दिनों में सितम्बर माह का कोटा हो गया। अभी भी तीन-चार दिन हल्की बारिश का दौर है। 13 सितम्बर से फिर सिस्टम एक्टिव होगा और 18 से 20 सितम्बर तक बारिश का दौर चलेगा।

सालों से जून माह में दक्षिण-पश्चिम मानसून सितम्बर के दूसरे हफ्ते तक सक्रिय रहता है। फिर यह कम होता है और माह के आखिरी हफ्ते में इसकी वापसी होने लगती है। मौसम विभाग भी मानसून का रिकॉर्ड 30 सितम्बर को बंद कर देता है। सितम्बर में भारी वर्षा की परिस्थिति तब आती है, जब बंगाल की खाड़ी में निर्मित अबदाब की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे ही निम्नदाब का क्षेत्र उड़ीसा तट को पार करते हुए पश्चिमी तथा उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ता हुआ देश के मध्यम भाग की ओर मूव होता है। इन परिस्थितियों में इंदौर तथा आसपास के क्षेत्र में भारी वर्षा होती है। अभी ये स्थिति गई नहीं है। अनुमान है कि आने वाले 20 दिनों में बारिश फिर इस इलाके पर मेहरबान होगी।