Kissa-A-IAS: IAS Saloni Verma: बिना कोचिंग दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक करने की दमदार कहानी  

447
IAS Saloni Verma

Kissa-A-IAS: IAS Saloni Verma: बिना कोचिंग दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक करने की दमदार कहानी

सुरेश तिवारी

IMG 20250511 WA0022

देश की सबसे कठिन और महत्वपूर्ण समझी जाने वाली UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी आसान नहीं है। लाखों स्टूडेंट्स घर छोड़कर बड़े शहरों में कोचिंग का सहारा लेते हैं। इसलिए कि वे IAS ऑफिसर बनने का सपना पूरा कर सकें। लेकिन, इसमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सेल्फ स्टडी को महत्वपूर्ण मानते हैं और कड़ी मेहनत और लगन से कोचिंग का सहारा लिए बिना IAS बनते हैं। इस लिस्ट में एक नाम सलोनी वर्मा का भी है, जो सेल्फ स्टडी वालों के लिए एक मिसाल है। सलोनी वर्मा में अपने दूसरे ही प्रयास में खुद की तैयारी के दम पर UPSC CSE 2020 में 70वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का गौरव हासिल किया।

बिना कोचिंग दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक करने की दमदार कहानी  

मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली सलोनी वर्मा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर पूरी की। उन्होंने दिल्ली से ही 10वीं, एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ग्रेजुएशन किया। स्नातक पास करने के तुरंत बाद ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले प्रयास में उनको असफलता हाथ लगी। लेकिन, उन्होंने फिर भी कोचिंग का सहारा न लेते हुए सेल्फ स्टडी पर ही ध्यान दिया। इसके बाद उन्होंने दूसरे में ही ऑल इंडिया रैंक-70 हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया। सलोनी को मेघालय कैडर मिला है और फ़िलहाल वे मेघालय सरकार में फ़ूड एंड सिविल सप्लाय, कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी सेक्रेटरी हैं। इसके पहले में एसडीओ सिविल सोहरा में पदस्थ थी।


Also Read: Kissa-A-IAS :  IAS Sanjita Mahapatra: साबित कर दिया कि बेटियां कभी बेटों से कम नहीं!


बिना कोचिंग दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक करने की दमदार कहानी  

 *सिलेबस समझकर शेड्यूल बनाकर तैयारी* 

सलोनी ने चयन के बाद अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा था कि इस परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले सिलेबस को समझना बेहद जरूरी है। सिलेबस के साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए शेड्यूल बनाएं और उसी के अनुसार अपना टाइम मैनेजमेंट तय करें। इससे आपको चीजें समझने में आसानी होगी और आप बिना कोचिंग के भी अच्छी तैयारी को अंजाम दे सकते हैं।

IMG 20250511 WA0026

सलोनी वर्मा ने परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति पर काम करना बेहद आवश्यक है। आपको रणनीति और तय शेड्यूल के अनुसार अध्ययन करना होगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कभी भी अपने लक्ष्य से न भटकें और तैयारी के लिए लगातार रिवीजन करें और राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहें।

IMG 20250511 WA0024

सिविल सेवा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि तैयारी कैसे करें जिससे कम प्रयास में सफलता मिले। कुछ कैंडिडेट्स टॉपर्स के बताए स्टेप्स को ध्यान में रखते हैं तो वहीं कुछ अपनी समझ के हिसाब से तैयारी करते हैं। सलोनी वर्मा ने कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखा और दूसरे प्रयास में लक्ष्य हासिल कर लिया।

बिना कोचिंग दूसरे प्रयास में UPSC क्रैक करने की दमदार कहानी  

सलोनी के मुताबिक, UPSE CSE की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह देख लें। अगर संभव हो तो उसे याद कर लेना चाहिए। ऑप्शनल विषय बेहद सोच समझकर चुनना चाहिए। सही स्टडी मटेरियल तैयार करना भी बेहद जरूरी है। साथ ही सेल्फ स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को किताबों के अलावा जरूरत पड़ने पर इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं। अपनी तैयारी का एनालिसिस करते रहें और आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें।

Also Read: Emotional Bride : शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने पति को युद्ध के लिए विदा किया, सबकी आंखों में आंसू आए!