KISSA-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

2517
Kissa-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

KISSA-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

IAS टीना डाबी और IPS नवजोत सिमी के प्रेम विवाह से जुड़े कई किस्से प्रशासनिक गलियारों में सुनने को मिलते है। हम इसी तरह की एक और लव स्टोरी यहां दे रहे है जिसकी नायिका IAS अंकिता मिश्रा और नायक IPS अक्षत कौशल है। इन दोनो की लव स्टोरी भी काफी मशहूर है।

गोरखपुर के रामनगर की रहने वाली अंकिता मिश्रा एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहती थीं। दिल में एक इच्छा होने के बावजूद उन्होंने UPSC की परीक्षा दी। 2015 और 2016 में दो बार प्रयास किये, लेकिन वे असफल रही। तीसरे अटेंप्ट में 2017 में उन्होंने परीक्षा पास की और ऑल इंडिया में 105 वीं रैंक हासिल की।

KISSA-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

इस कहानी का दूसरा हिस्सा है फरीदाबाद के अक्षत कौशल। उन्होंने 2012 में UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की और 2013 में सिविल सेवा की परीक्षा दी, लेकिन वे इस परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाए। इसके बाद लगातार तीन बार परीक्षा दी, पर सफलता हाथ नहीं लगी। फेल होने के बाद अक्षत कौशल की हिम्मत टूट गई थी। चौथे प्रयास के बाद तो वे बिल्कुल हार गए थे। लेकिन, अपने दोस्तों और मां की सलाह पर 5वें अटेंप्ट में उन्होंने सिर्फ 17 दिनों की तैयारी में सफलता हासिल की और IPS अधिकारी बने।


Read More… KISSA-A-IAS: Strange Coincidence: जहां पिता कलेक्टर, अब उसी कुर्सी पर बैठी बेटी! 


KISSA-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

अक्षत कौशल और अंकिता मिश्रा दोनों 2017 बैच के ऑफिसर हैं, अंकिता IAS तो अक्षत IPS.
दोनों की मसूरी में एक साथ ट्रेनिंग हुई। सिविल सर्वेंट्स की पहली ट्रेनिंग यहीं पर होती है। कई IAS और IPS कपल्स के रिश्ते की शुरुआत यहीं से हुई। इन दोनों की भी ट्रेनिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। दोनों ने नौकरी जॉइन करने के बाद शादी कर ली। IPS अक्षत कौशल और IAS अंकिता मिश्रा की लव स्टोरी भी काफी मशहूर है।

KISSA-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

अक्षत कौशल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे अक्सर कपल फोटो शेयर करते रहते हैं। सिर्फ यही नहीं, वे अपनी पोस्ट में अपनी पत्नी अंकिता मिश्रा की तारीफ करने के साथ ही मसूरी के ट्रेनिंग संस्थान को भी धन्यवाद कहना नहीं भूलते। ट्रेनिंग खत्म होने और पोस्टिंग के कुछ समय बाद IPS अक्षत कौशल और IAS अंकिता मिश्रा शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है।

अंकिता और अक्षत दोनों वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ है। अंकिता रोहिणी जोन की डिप्टी कमिश्नर है और अक्षत वेस्ट डिस्ट्रिक्ट देहली पुलिस के एडिशनल DCP-1 है।

KISSA-A-IAS-IPS: IAS अंकिता मिश्रा और IPS अक्षत कौशल की प्रेम कहानी

– Ankita Mishra IAS (AGMUT 2018) presently Dy Commissioner(Civil Line Zone), has been transferred and posted as Dy Commissioner- Rohini Zone , Delhi.

– Shri Akshat Kaushal IPS Officer AGMUT 2018 batch, who is presently posted as additional DCP-2 central district has been transferred as additional DCP-1 West district Delhi police.

Author profile
Suresh Tiwari
सुरेश तिवारी

MEDIAWALA न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी मीडिया के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है। वे मध्यप्रदेश् शासन के पूर्व जनसंपर्क संचालक और मध्यप्रदेश माध्यम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहने के साथ ही एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी और प्रखर मीडिया पर्सन हैं। जनसंपर्क विभाग के कार्यकाल के दौरान श्री तिवारी ने जहां समकालीन पत्रकारों से प्रगाढ़ आत्मीय रिश्ते बनाकर सकारात्मक पत्रकारिता के क्षेत्र में महती भूमिका निभाई, वहीं नए पत्रकारों को तैयार कर उन्हें तराशने का काम भी किया। mediawala.in वैसे तो प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबरों को तेज गति से प्रस्तुत करती है लेकिन मुख्य फोकस पॉलिटिक्स और ब्यूरोक्रेसी की खबरों पर होता है। मीडियावाला पोर्टल पिछले सालों में सोशल मीडिया के क्षेत्र में न सिर्फ मध्यप्रदेश वरन देश में अपनी विशेष पहचान बनाने में कामयाब रहा है।