Kissa-A-IPS:IPS Tanushree: हिजबुल के आतंकवादी को ढेर करने के अभियान का हिस्सा रही यह Brave Lady!
कोई अफसर अपनी पहली पोस्टिंग में कमाल दिखा दे, तो समझा जा सकता है कि उसका आगे का करियर कैसा होगा। कुछ ऐसा ही तनु श्री के साथ हुआ। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के शुरुआती दिनों में ही दिखा दिया था कि हिम्मत और साहस में वे किसी कम नहीं हैं। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जुनैद को पकड़ने के ऑपरेशन में उन्होंने हिस्सा लिया था। आज तनु श्री की पहचान निर्भीक ऑफिसर के तौर पर होती है।
IPS तनु श्री के करियर का सफर दिलचस्प रहा। वे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की, लेकिन उन्हें पुलिस सेवा में जाने का मौका मिला। दरअसल, तनु श्री 2014 में आरपीएफ की सहायक कमांडेंट के तौर पर नियुक्त हुईं। 2015 में उन्होंने शादी कर ली। घर गृहस्थी में घिरने के बाद भी आयकर विभाग की परीक्षा पास की, लेकिन आयकर विभाग में अपनी सेवा नहीं दी। उन्होंने फिर प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। दिन-रात लगन से की गई मेहनत का नतीजा भी उन्हें जल्द ही मिला, जब 2016 में दिए एग्जाम का मई 2017 में रिजल्ट आया। तनु श्री ने एग्जाम क्लियर किया और उन्हें आईपीएस का कैडर दिया गया। उनके पिता सुबोध कुमार डीआईजी रह चुके हैं। इसलिए पुलिस का करियर उन्हें रास आ गया। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सुबोध कुमार और नीलम प्रसाद को देती हैं।
तनुश्री को पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया। सितंबर 2020 में पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां चीफ गेस्ट के तौर पर आए। इस दौरान तनु श्री ने अपने अनुभव को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया था। उन्होंने नरेंद्र मोदी को बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जम्मू-कश्मीर की लोकेशन दी गई।
कठिन डगर है ईमानदार राजनीति से सफलता की
इस दौरान उन्होंने काउंटर टेररिज्म अभियान में हिस्सा लिया, जिसमें हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जुनैद को पकड़ा जाना था। इस अभियान में आतंकी जुनैद को ढेर कर दिया गया था। तनु श्री ने बताया था कि पुलिस और सेना की टीमों ने आतंकी को घेर लिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी आतंकियों की गोलियों के बीच लोगों की जान बचा रहे थे। उन्होंने कहा था कि ये पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाता है।
Film Review: टेपापंथी, हॉरर और सस्पेंस का डोज़ है स्त्री 2
तनु श्री बिहार के जमुई की रहने वाली हैं। तनु श्री ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मोतिहारी से की। आगे की पढ़ाई उन्होंने अलग-अलग शहरों में की। क्योंकि, पिता के ट्रांसफर के चलते उन्हें बार-बार स्कूल बदलने पड़े। उन्होंने 12वीं क्लास की पढ़ाई बोकारो के डीजीपीएस से की। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख किया। गौर करने वाली बात यह है कि तनु श्री शादी-शुदा हैं और उन्होंने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था। वे जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एसएसपी के रूप में तैनात रही है। उन्हें तीन दिन पहले ही SP SIA कश्मीर पदस्थ किया गया है।
Kissa-A-IAS: फैक डांस वीडियो से चर्चा में आई 2015 बैच की IAS अफसर का असल टैलेंट