Kissa-A-IPS S Inba IPS: बीड़ी मजदूर की बेटी का IPS वर्दी तक का सफर बना राष्ट्रीय प्रेरणा 

150

Kissa-A-IPS S Inba IPS: बीड़ी मजदूर की बेटी का IPS वर्दी तक का सफर बना राष्ट्रीय प्रेरणा 

सुरेश तिवारी

तमिलनाडु की तेनकासी जिले के सेंगोट्टई की रहने वाली बीड़ी मजदूर मां की बेटी, युवा IPS अधिकारी एस. इन्बा का संक्षिप्त भाषण ‘उलगम उंगल कैयिल’ लैपटॉप वितरण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में इंटरनेट पर वायरल हो गया है। उनका यह भाषण उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है जो सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद अपने बड़े सपनों को साकार करने का साहस जुटा नहीं पाते।

IMG 20260111 WA0044

*शुरुआत और संघर्ष*

इन्बा एक बस कंडक्टर पिता और बीड़ी बनाकर गुजारा करने वाली मां की बेटी हैं। उन्होंने कोयंबटूर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की तथा प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) को लक्ष्य बनाया। शुरुआत में उन्होंने घर से ही तैयारी की, किन्तु पहले दो प्रयासों में सफलता नहीं मिली। आर्थिक तंगी के कारण चेन्नई में कोचिंग लेना उनके लिए आसान नहीं था।

IMG 20260111 WA0047

*’नान मुधलवन योजना’ का सहयोग*

इसी दौरान उन्होंने तमिलनाडु सरकार की प्रमुख ‘नान मुधलवन योजना’ के तहत होने वाली प्रवेश परीक्षा पास की और चेन्नई स्थित All India Civil Service Coaching Centre में दाखिला प्राप्त किया। इस सरकारी पहल के तहत चयनित उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग, गहन प्रशिक्षण, मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे आर्थिक बाधाओं को दूर किया जा सकता है।

IMG 20260111 WA0043

*सफलता और सेवा*

इन्बा ने केंद्र में प्रशिक्षण के बाद तीनों चरणों- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू – को एक ही प्रयास में उत्तीर्ण करते हुए UPSC परीक्षा पास की और 2024 बैच की आईपीएस अधिकारी बनीं। वर्तमान में वे कोयंबटूर में एएसपी के रूप में प्रशिक्षण ले रही हैं।

IMG 20260111 WA0042

*वायरल भाषण और प्रेरणा*

5 जनवरी को आयोजित ‘उलगम उंगल कैयिल’ योजना के शुभारंभ के दौरान इन्बा ने कार्यक्रम स्थल पर अपने संघर्ष के दिनों की यादें साझा कीं। उन्होंने कहा, “एक साल पहले इसी तरह के कार्यक्रम में मैं लाभार्थी के रूप में तीसरी या चौथी पंक्ति में बैठी थी; आज मैं आईपीएस अधिकारी के रूप में मंच पर खड़ी हूं।” उनके तीन मिनट के इस भाषण को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में साझा किया जा रहा है और यह विशेषकर कमजोर पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है।

IMG 20260111 WA0046

*सरकारी प्रयासों की साक्ष्य*

तमिलनाडु सरकार की ‘नान मुधलवन योजना’ जैसी पहल ने शहरी और ग्रामीण शिक्षा माहौल में बदलाव लाने में मदद की है। इसके अंतर्गत हजारों छात्रों को कोचिंग, प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अवसर समान रूप से मिल रहे हैं।

इन्बा की सफलता सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है, बल्कि यह प्रतिबद्धता, साहस और सरकारी पहलों के सही उपयोग से बड़े सपनों को सच करने की झलक है। उनकी यह यात्रा उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो अपने सपनों को साकार करने की राह पर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।