Kissing Of Principal and Student: प्रिंसिपल और स्टूडेंट के किसिंग फोटो वायरल,स्टडी टूर के है फोटो!

तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद Principal सस्पेंड

1592

Kissing Of Principal and Student: प्रिंसिपल और स्टूडेंट के किसिंग फोटो वायरल,स्टडी टूर के है फोटो!

कर्नाटक के मुरुगामल्ला में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और दसवीं क्लास के स्टूडेंट के फोटोशूट को लेकर विवाद चल रहा है। एक स्टडी टूर के दौरान खींची गईं इन तस्वीरों में टीचर और स्टूडेंट एक-दूसरे को गले लगाए और गालों पर किस करते दिखाई दे रहे हैं।

एक तस्वीर में स्टूडेंट ने टीचर को गोद में उठा रखा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये तस्वीरें सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर ने शेयर की थीं। उसने साथ में लिखा था कि एक समाज के तौर पर हम कहां जा रहे हैं। यूजर ने ये भी जानकारी दी थी कि तस्वीरें सामने आने के बाद स्टूडेंट के पेरेंट्स ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर के पास शिकायत दर्ज कराई है।