जेपी अस्पताल के किचिन की व्यवस्था निजी हाथों में,1 जनवरी से मरीजों को मिलेगा इडली डोसा

459

जेपी अस्पताल के किचिन की व्यवस्था निजी हाथों में,1 जनवरी से मरीजों को मिलेगा इडली डोसा

 

भोपाल। भोपाल के शासकीय जेपी अस्पताल का 59 साल पुराना किचन निजी हाथों में सौंपने की तैयारियां पूरी हो चुकी है। यहां के मरीजों को काटजू अस्पताल की तर्ज पर आउटसोर्स पर भोजन देने की व्यवस्था तैयार की गई है। इसके टैंडर भी जारी हो चुके हैं।

नए साल यानि 1 जनवरी से इसकी विधिवत् शुरुआत कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती को दाल, रोटी, सब्जी, दूध, फल के साथ इडली और डोसा दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि 1963 से संचालित उक्त किचन में उच्च गुणवत्ता का खाना मरीजों को मिलता है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में सरकारी अस्पतालों की साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था निजी हाथों में सौंपी जा चुकी है। हाल ही में कुछ अस्पताल में भोजन देने की व्यवस्था आउटसोर्स के हवाले किए जा रहे है।

कुल मिलाकर सरकारी अस्पतालों में जितने भी काम है, वह सभी आउटसोर्स के जरिए करवाएं जा रहे

है।