Kite Festival: इंदौर पुलिस का अनूठा प्रयोग, सायबर अपराधों के प्रति जागरुकता का दिया संदेश
इंदौर:मकर संक्राति पर इंदौर में आयोजित हुए काइट फेस्टिवल में यहां की पुलिस ने अनूठे तरीके से सायबर जागरूकता का भी संदेश दिया। इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने पतंगों पर सायबर जागरुकता को लेकर संदेश लिखे और उन पतंगों को आसमान में उड़ाया।
इंदौर में ग्रैंड ओमनी गार्डन में आयोजित हुए इस फेस्टिवल में एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया के साथ यहां के सायबर वॉलेंटिअर्स की टीम के साथ ही साबयर अपराधों के प्रति लोगों को जागरुक करने वाले अन्य लोगों ने भी भाग लिय। यहां पर पुलिस ने सायबर अपराधों से बचाने के लिए पहले नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। इसके बाद पतंगों पर सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 लिखकर पतंग उड़ाई। साथ ही फेस्टिवल में मौजूद सभी को इस नंबर के संबंध में भी जानकारी दी गई। डिजिटल अरेस्ट से जैसे षड़यंत्र में नहीं फंसने के संबंध में बताया गया।