J&K Exit Pool : एग्जिट पोल में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन मजबूत, लेकिन BJP भी कमजोर नहीं!
New Delhi : जम्मू कश्मीर विधानसभा सभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को सत्ता के करीब माना जा रहा है। लेकिन, जम्मू संभाग में बीजेपी मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। ऐसे में संभव है कि किसी को भी स्पष्ट बहुमत न मिले।
‘आजतक’ और ‘सी-वोटर’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, जम्मू की 43 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को संयुक्त रूप से 11-15 सीट, बीजेपी को 27-31 सीट और पीडीपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
‘न्यूज18 इंडिया’ के महापोल में बीजेपी के सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आने का अनुमान जताया गया। जम्मू संभाग में 43 और कश्मीर रीजन में विधानसभा की 47 सीटें हैं। एग्जिट पोल के नतीजों जम्मू संभाग में बीजेपी के फिर से मजबूत पार्टी के तौर पर सामने आने की बात कही गई।
जम्मू-कश्मीर (90 सीटें) के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस और एनसी सबसे आगे हैं। पीपुल्स पोल के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 46 से 50 यानी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं ‘दैनिक भास्कर’ ने 35 से 40 यानी त्रिशंकु सरकार का अनुमान है। इन एग्जिट पोल्स के नतीजों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी की सरकार बनने का अनुमान है। ‘गुलिस्तान न्यूज’ के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है।
लोगों को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का लंबे समय से इंतजार था। अनुच्छेद 370 हटने और प्रदेश का स्टेटस बदलने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव कराया गया है। केंद्र प्रशासित क्षेत्र कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराए गए। करीब 64% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एग्जिट पोल के नतीजों में यहां किसी को भी स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव कराया गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे, तब जाकर पता चलेगा कि सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा।