ढाबे पर जरा सी बात पर गुण्डों द्वारा चाकूबाजी,पत्रकार दोस्त सहित घायल

705

 

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

आलोट–रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़ावदा थाना क्षेत्र में नागदा जावरा रोड पर स्थित नयापुरा के पास प्रकाश सरपंच के ढाबे पर सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात खाना खाते समय विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई।

चाकूबाजी की घटना में पत्रकार बलराम धमान और उनका साथी अंकित चौहान घायल हो गए। घायलों का उपचार जावरा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

ढाबे पर हुई घटना*

मिली जानकारी अनुसार बड़ावदा निवासी पत्रकार बलराम धमान (न्यूज वर्ल्ड) एवं उनके साथी अंकित चौहान दोनों खाना खा रहे थे,उसी दौरान इंदौर निवासी चार युवक भी उक्त ढाबे पर खाना खाने पहुंचे जहां पर अंकित चौहान द्वारा इंदौर से आए युवकों से पूछा गया कि इंदौर में आप कहां रहते हैं,मैं भी इंदौर रहता हूं इस बात पर नशे में धुत चारों युवक गाली गलौज करते हुए विवाद करने पर आमादा हों गए, विवाद में इंदौर निवासी युवकों द्वारा चाकू से दोनों पर वार कर दिए जिसमें पत्रकार बलराम धमाल अपने साथी अंकित चौहान के साथ गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जावरा के शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है। बता दें कि आरोपी बड़ावदा के एक पेट्रोल पंप पर कुछ मशीन रिपेयरिंग को लेकर पंहुचे थे। पेट्रोल पंप प्रबंधक राधेश्याम चौहान हैं जिन पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर इन आरोपियों को पनाह दी है, आरोपी पंप के कार्यालय में छुप गए थे और मौका देखकर अपनी कार पेट्रोल पंप पर छोड़कर भाग गए।

वहीं पंप प्रबंधक राधेश्याम चौहान का कहना है कि इस मामले में मुझे कुछ भी नहीं पता है इतना जरूर है कि वह चारों युवक पंप पर रिपेयरिंग संबंधित कार्य को लेकर आए थे।रात को ढाबे पर उनके लड़ाई झगडे का मुझे पता नहीं है उनकी फोर व्हीलर पंप पर खड़ी थी जिसे पुलिस ने अपनी जप्ती में लेगी।

*इन घाराओं में किया मुकदमा दर्ज*

उक्त मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ बड़ावदा थाने पर घारा 324,506/34 294,323/34 में प्रकरण दर्ज कर ।उक्त चारों आरोपीयों की तलाश में पुलिस जुटी है।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*

आरोपियों ने देर रात ढाबे पर चाकू मारकर दो लोगों को घायल कर फरार हो गए वह अपने साथ लाए फोर व्हीलर को नजदीकी पेट्रोल पंप पर छोड़कर भाग गए हैं फोर व्हीलर को टोचन कर थाने पर बुलवाया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी भागते नजर आए हैं जिनकी तफ्तीश शुरू कर दी है।