Know what is Rail Rule:ट्रेन छूट जाने पर क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में कर सकते हैं सफर

1241

Know what is Rail Rule:ट्रेन छूट जाने पर क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में कर सकते हैं सफर

भारतीय रेलवे (Indian Railways) पैसेंजर्स की सुविधा के लिए कई सारे नियम बनाए हैं। ऐसे ही अगर आपकी ट्रेन छूट जाए तो फिर सवाल उठता है कि क्या उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में सफर कर सकते हैं? इसके लिए भी रेलवे में नियम है।

ट्रेन छूटने पर आप उसी टिकट से अगली ट्रेन में सफर कर पाएंगे या नही। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस श्रेणी का टिकट है। रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर आपने सीट रिजर्व कराई है। ऐसी स्थिति में आप उसी ट्रेन से सफर कर सकते हैं।

ट्रेन छूटने पर उसी टिकट से दूसरी ट्रेन में कब करें सफर? अगर आपकी ट्रेन छूट गई है। आपके पास जनरल टिकट है तो आप उसी दिन दूसरी ट्रेन से सफर कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए ट्रेन की कैटेगरी का भी ध्यान रखना होगा। जैसे- मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर, सुपरफास्ट ट्रेनें।

वहीं अगर आपका रिजर्व वाला टिकट है तो दूसरी ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं। दूसरी ट्रेन में सफर करने पर आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिस ट्रेन से आप सफर करने वाले हैं। अगर वह ट्रेन आपसे छूट (Train Miss) जाती है तो उस स्थिति में आप टिकट का पैसा वापस (Train Ticket Refund) पा सकते हैं।

इसके लिए टिकट रिफंड के लिए क्लेम (Train Ticket Refund Claim) करना होगा। रिफंड रेलवे के शर्तों के तहत दिया जाएगा। चार्ट तैयार हो जाने के बाद टिकट कैंसिल करते हैं तो रिफंड नहीं मिलेगा।

IRCTC लेकर आया अंडमान घूमने का धांसू मौका, इतने सस्ते में नहीं मिलेगा दोबारा ये मौका

जानिए अन्य रेलवे के नियमरात में सोने के नियम रेलवे के नियमों के मुताबिक, रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक का समय सोने के लिए तय किया गया है।

download 10

इस दौरान लोअर बर्थ के पैसेंजर मिडिल बर्थ वाले पैसेंजर्स को अपने बर्थ पर जाने को कह सकते हैं। रात में सफर के दौरान यात्रियों के तेज आवाज में संगीत सुनने और जोर-जोर से बात करने पर भी मनाही होती है। ट्रेन में ले जा सकते हैं कितना सामान? रेलवे के नियमों (Indian Railways Luggage Rules) के मुताबिक, पैसेंजर्स ट्रेन के सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक ही सामान लेकर यात्रा तक सकते हैं। अगर कोई इससे अधिक सामान लेकर यात्रा करता है तो उसे अलग से किराया देना होगा।

प्लेटफॉर्म टिकट से कर सकते हैं यात्रा रेलवे नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है और आप ट्रेन से कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो आप प्‍लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) खरीद कर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं और उसके बाद आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट ले सकते हैं। यह नियम (Indian Railways Rules) रेलवे का ही है। इसके लिए आप प्लेटफॉर्म टिकट ले लें और तुरंत TTE से संपर्क करें। आपको जहां जाना है। वहां का फौरन टिकट मिल जाएगा।

मंत्री जी के बेटे ने किया 25 करोड़ का हवाला!