जानिए, Rahul Gandhi के खिलाफ FIR क्यों कराना चाहते हैं BJP MLA Rameshwar Sharma

क्यों FIR कराना चाहते हैं BJP MLA Rameshwar Sharma

713

Bhopal: भोपाल की हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के BJP MLA Rameshwar Sharma ने गुरुवार को भोपाल में अरेरा हिल्स थाने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। उनका आरोप है कि Rahul Gandhi वैष्णो देवी की यात्रा से आने के बाद जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वह हिंदू धर्म के खिलाफ है।

BJP MLA Rameshwar Sharma ने आरोप लगाया कि Rahul Gandhi हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि FIR दर्ज नहीं होगी तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ IPC की धारा 153(क), 153(ख), 295(क), और 505 के अंतर्गत आपराधिक मामला पंजीकृत कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

Rahul Gandhi says Modi Government is harmful for Employment

Rahul Gandhi

BJP MLA Rameshwar Sharma ने अपने आवेदन में लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी द्वारा 15 सितम्बर बुधवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र मां दुर्गा व मां लक्ष्मी का नाम अशिष्टतापूर्वक उपयोग एवं उच्चारित कर अपमान किया गया है।

BJP MLA Rameshwar Sharma ने पत्र में लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि RSS संगठन के लोग हत्यारे हैं, ये लोग जहाँ भी जाते हैं, दुर्गा और लक्ष्मी पर आक्रमण करते हैं। ये लोग दुर्गा और लक्ष्मी को मारतेहैं। Rahul Gandhi का यह बयान करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर हमला है।

एमपी: 'बंटाधार' शब्द से प्रतिबंध क्यों हटाना चाहते हैं बीजेपी विधायक? - Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi ...

BJP MLA Rameshwar Sharma ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब Rahul Gandhi ने हिन्दू देवी देवताओं का अपमान किया हो। उन्होंने कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में 10 सितंबर को माँ दुर्गा एवं माँ लक्ष्मी की शक्तियां कम हो रही है, यह भी कहा था।

यही नहीं Rahul Gandhi यह भी कह चुके हैं कि जो लोग मंदिर जाते हैं वो लड़कियाँ छेड़ने जाते हैं। इन सभी बातों से यह प्रतीत होता है कि हिन्दू धर्म का अपमान करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है।

BJP MLA Rameshwar Sharma ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके अतिरिक्त Rahul Gandhi द्वारा उक्त दिनांक स्थान को अपने सार्वजनिक वास्तव में यह भी कहा गया कि ये लोग जहाँ जाते हैं लक्ष्मी को मारते हैं, कही दुर्गा को मारते हैं, यह किस प्रकार के हिंदू हैं। यह झूठे हिन्दू है। यह हिन्दू धर्म का प्रयोग झूठा है और दलाली के लिए करते हैं। Rahul Gandhi के उक्त वक़्त्व्य निश्चित रूप से विभिन्न धर्म धार्मिक समुदाय के बीच शत्रुता का प्रवर्तन करने वाले और सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले हैं और हिन्दू धर्म का घोर अपमान कार उसकी भावनाओं को आहत करने और उसकी आस्था को चोट पहुँचाने का स्पष्ट इरादा दर्शाते हैं।

Also Read: सांसद अभिनेत्री नुसरत के बेटे के पिता का नाम का Birth Certificate से हुआ खुलासा

BJP MLA Rameshwar Sharma ने लिखा कि राहुल गांधी द्वारा माँ दुर्गा एवं माँ लक्ष्मी सहित हिन्दू धर्म को योजनाबद्ध तरीक़े सेअपमानित करना, उनका एवं उनकी पार्टी का हिन्दू विरोधी अतीत देश में धार्मिक भावनाएँ भड़काना है।

BJP MLA Rameshwar Sharma लिखते हैं कि राहुल गांधी द्वारा माँ दुर्गा एवं माँ लक्ष्मी के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी से समस्त हिन्दू धर्मावलंबियों व नागरिकों में रोष व्याप्त है एवं उनका यह कृत्य देश की सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति को भंग करने का है। हमारे संविधान एवं देश के क़ानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म का अपमान नहीं कर सकता है और न ही किसी धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर सकता है।

देखिए BJP MLA Rameshwar Sharma का लिखा गया पत्र-

WhatsApp Image 2021 09 16 at 1.52.00 AM

WhatsApp Image 2021 09 16 at 1.52.11 AM

Also Read : MP Weather News: चार वेदर सिस्टम सक्रिय: पूरे MP में बारिश जारी, Datia, Bhind, Morena में अति भारी बारिश की चेतावनी