Knowledge of Silk Saree Made IFS : UPSC के इंटरव्यू में आप जो पहने हो, उस पर भी सवाल संभव!

1922

Knowledge of Silk Saree Made IFS : UPSC के इंटरव्यू में आप जो पहने हो, उस पर भी सवाल संभव!

जिससे सिल्क की साड़ियों के बारे में पूछा गया, उसने सबसे ज्यादा नंबर का रिकॉर्ड बनाया!

New Delhi : क्या कोई सोच सकता है कि यूपीएससी एग्जाम के इंटरव्यू राउंड में किसी से सिल्क की साड़ियों पर सवाल पूछे जाएं और उसे सबसे ज्यादा मार्क मिलें। डॉ अपाला मिश्रा के साथ यही हुआ था। वे इंटरव्यू में सिल्क की साड़ी पहनकर गई थी, उसी पर ज्यादा सवाल पूछे गए।
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी को माना जाता है। लिखित और इंटरव्यू के राउंड क्लियर करने के बाद ही कोई अभ्यर्थी अधिकारी बन पाता है। इन राउंड्स के बीच में क्या दिक्कतें आती है, ये वही समझ सकता है जिसने इस परीक्षा का तनाव झेला हो। इस परीक्षा में इंटरव्यू राउंड का बहुत महत्व है। इसी के आधार पर किसी अभ्यर्थी की पर्सनालिटी को परख कर यह तय किया जाता है कि वह अधिकारी बनने योग्य है या नहीं!

WhatsApp Image 2023 07 16 at 10.38.27
लिखित परीक्षा तो अपनी बौद्धिक क्षमता से पास की जाती है। लेकिन, इंटरव्यू से ही समझ आता है कि अभ्यर्थी तात्कालिक फैसलों में कितना सजग है। इसमें उम्मीदवार के पर्सनालिटी टेस्ट के साथ-साथ प्रेजेंटेशन भी चेक होता है। अपाला मिश्रा का इंटरव्यू राउंड 40 मिनट हुआ। उन्होंने लगभग सभी सवालों के अलग-अलग तरह के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि इंटरव्यू राउंड से पहले वे थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन उन्हें खुद पर पूरा भरोसा था।

अपाला ने इंटरव्यू राउंड में 2020 तक सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। 2019 में यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड में 212 नंबर हासिल करने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड था लेकिन, अपाला ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इंटरव्यू राउंड में 215 नंबर हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। इंटरव्यू राउंड में अपाला मिश्रा सिल्क की साड़ी पहन कर गई थीं। उनसे साक्षात्कार के दौरान उनकी साड़ी पर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि चंदेरी सिल्क और साउथ सिल्क में क्या अंतर है और सिल्क की साड़ी किन राज्यों में बनती हैं। अपाला ने सभी सवालों के जवाब दिए और सफलता पाई।

31 IAS Officers Transfer In Telangana: मध्यप्रदेश की गरिमा अग्रवाल का भी तबादला


अपाला मिश्रा का नाम 2020 में आईएएस अफसर बनने वालों की लिस्ट में था। आईएएस बनने के लिए अपाला ने भी कड़ी मेहनत की। दो बार नाकामी का सामना किया। एक प्रोफेशन छोड़कर प्रशासनिक सेवा में शामिल होने की दिशा में अपना कदम बढ़ाया और अंत में जीत हासिल की। अपाला को तीसरी बार में कामयाबी मिली और वो भी रिकॉर्ड के साथ। इसलिए कि उन्हें पता था कि वे यूपीएससी क्रेक कर सकती हैं। कुछ समय के लिए अपाला ने कोचिंग ज्वाइन की, लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी की। दूसरे प्रयास में भी जब अपाला फेल हो गई, तो भी आत्मविश्वास नहीं खोया। रोजाना पढ़ाई की और तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली, साथ ही टॉप 10 में जगह बनाई। अपाला मिश्रा की आल इंडिया में 9वीं रैंक थी।
वे यूपी के गाजियाबाद की रहने वाली हैं। मूल रूप से बस्ती जिले की हैं। अपाला के पिता का नाम अमिताभ मिश्रा है, जो सेना में कर्नल की पोस्ट से रिटायर हुए हैं। उनकी मां डॉ अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में हिंदी डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं। अपाला के भाई अभिलेख मिश्रा आर्मी में मेजर हैं। बचपन से पढ़ाई में अच्छी रहीं अपाला ने 10वीं की पढ़ाई देहरादून से की। इसके बाद 11वीं व 12वीं की परीक्षा रोहिणी दिल्ली से। अपाला ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस पास किया और डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की। हालांकि, अपाला का सपना कुछ और था। समाज की सेवा करने का लक्ष्य बनाते हुए अपाला ने प्रशासनिक अफसर बनने की ठान ली। अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की, बल्कि यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, जिसका नतीजा भी अच्छा रहा।
अपाला का मानना है कि जो भी इस कठिन परीक्षा के लिए खुद को तैयार करना चाहता है उसे सबसे पहले मानसिक रूप से आने आपको तैयार करना चाहिए। जिससे लंबे समय तक खुद को मोटिवेट रखा जा सके। अपाला इसे तैयारी का एक अहम हिस्सा मानती हैं। वे कहती हैं कि सिलेबस के अनुसार स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें और पढ़ाई की स्ट्रेटजी बनाएं। इसके अलावा असफलताओं को स्वीकार कर नई चुनौती के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। अगर आप सकारात्मक रवैया के साथ आगे बढ़ेंगे, तो निश्चित रूप से सफलता हासिल कर लेंगे।

IPS विवेक शर्मा और दीपिका सूरी प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे