
Kondagaon Shines Nationwide: ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ कैटिगरी में नीति आयोग से मिला पहला पुरस्कार
Raipur: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले ने एक बार फिर राज्य का गौरव बढ़ाया है। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आयोजित “नीति फॉर स्टेपट्स यूज केस चैलेंज अवॉर्ड्स” में कोंडागांव ने ‘स्वास्थ्य एवं पोषण’ श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है। यह सम्मान जिले की अभिनव पहल “Reducing Anaemia in Pregnant Women” (गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की कमी लाने) के लिए प्रदान किया गया।
कोंडागांव जिले को यह प्रतिष्ठित सम्मान नीति आयोग के सीईओ बी. वी. आर. सुब्रमण्यम और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी के डायरेक्टर श्रीराम तरणीकांति द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर कोंडागांव की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जिले की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया।
जिले की पहल “Reducing Anaemia in Pregnant Women” के अंतर्गत डेटा-आधारित विश्लेषण, निरंतर निगरानी, नवीन हस्तक्षेप और सामुदायिक भागीदारी को एक साथ जोड़ते हुए गर्भवती महिलाओं में रक्ताल्पता की दर में उल्लेखनीय कमी लाई गई। स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जन जागरूकता अभियानों के समन्वित प्रयासों से जिले में मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किए गए हैं।
इस पहल के परिणामस्वरूप कोंडागांव जिले ने न केवल स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार किया बल्कि आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत एक आदर्श मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई है। नीति आयोग ने इसे सफल जमीनी नवाचार के रूप में चयनित किया है, जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
सम्मान प्राप्त करते हुए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा-
“यह उपलब्धि कोंडागांव की टीम भावना, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत और समुदाय के सहयोग का परिणाम है। हमारा उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सतत सुधार लाना है।”
कोंडागांव की इस राष्ट्रीय उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ का नाम एक बार फिर देशभर में रोशन किया है। यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि डेटा, नवाचार और जनसहभागिता का सही संयोजन किया जाए, तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुधार की दिशा में उल्लेखनीय परिवर्तन संभव है।





