Kota Suicide Case: ‘सॉरी मम्मी पापा, आई एम लूजर, यही लास्ट ऑप्शन है’, लिखकर कोटा में एक और छात्रा ने की खुदकुशी

366

Kota Suicide Case: ‘सॉरी मम्मी पापा, आई एम लूजर, यही लास्ट ऑप्शन है’, लिखकर कोटा में एक और छात्रा ने की खुदकुशी

राजस्थान के कोटा से एक और बुरी खबर सामने आई है.प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का हब कहे जाने वाले कोटा में परीक्षा का तनाव एक बार फिर मौत का कारण बन गया  जी हां…यहां आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. उसने ऐसा करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें भर जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस छात्रा ने अपनी जान दी है उसका 2 दिनों बाद ही JEE Mains की परीक्षा थी. कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें छात्रा ने परीक्षा को लेकर दबाव का जिक्र किया है.

छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है, मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं. मैं सुसाइड कर रही हूं, मैं कारण हूं , मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा…आई एम लूजर…यही लास्ट ऑप्शन है. खबरों की मानें तो यह नोट लिखकर कोटा के एक कोचिंग में JEE Mains की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया.

The Main Accused Arrested: ACP के लापता बेटे का शव हरियाणा के नहर से बरामद 

31 जनवरी को था एग्जाम

बताया जा रहा है कि छात्रा का 31 जनवरी को एग्जाम था जिसकी वजह से वह तनाव में थी. कोचिंग का कोर्स खत्म होने के बाद वो घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

इससे पहले मुरादाबाद के रहने वाले छात्र मोहम्मद जैद ने भी आत्महत्या कर ली थी। जैद की उम्र 17 या 18 साल थी। जैद एक हॉस्टल में रहता था और कोटा में NEET कोचिंग में दाखिला लेकर तैयारी करता था। उसका शव उसके कमरे में लटका हुआ पाया गया था।

आपको बता दें कि कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है। यहां रहकर तैयारी करने वाले 29 छात्रों ने 2023 में आत्महत्या कर ली थी।

SDM Was Murdered by her Husband : डिंडोरी कि SDM की उसके पति ने ही हत्या की, मामला दर्ज!