Krishna Apologizes to Govinda : कृष्णा ने कान पकड़कर गोविंदा से माफ़ी मांगी

माफी मांगते समय कृष्णा अभिषेक की आंख में आंसू भी आ गए

1610

Mumbai : जाने-माने कॉमेडियन और ‘द कपिल शो’ के अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बारे सुना गया था कि उनकी अपने मामा गोविंदा से नहीं पटती। ये कई बारे देखा भी गया। जब भी गोविंदा कपिल के शो में आए अभिषेक शो से गायब रहे। कई बार दोनों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजियां भी हुई। इन बयानों की वजह से कृष्णा और गोविंदा के परिवार का झगड़ा जमाने के सामने आ गया। कृष्णा ने भी इस झगड़े के बारे में खुलकर बात की। कृष्णा ने अपने मामा को लेकर जुबान भी खोली। लेकिन, अब बताते हैं कि कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा से माफी मांग ली।

कुछ समय पहले ही कृष्णा टीवी एक्टर और एंकर मनीष पॉल के पॉडकास्ट का हिस्सा बनने पहुंचे थे। मनीष पॉल के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कृष्णा ने अपने मामा गोविंदा (Govinda) के बारे में भी बात की। इस बात का सबूत मनीष पॉल के पॉडकास्ट का लेटेस्ट प्रोमो है।

मनीष पॉल के पॉडकास्ट के प्रोमो में कृष्णा बताते नजर आ रहे हैं कि वे अपने मामा से कितना प्यार करते हैं। इस दौरान कृष्णा ने गोविंदा से माफी भी मांगी। माफी मांगते समय कृष्णा अभिषेक की आंख में आंसू भी आ गए। कृष्णा ने मनीष पॉल को बताया कि वो अपने मामा को कितना मिस करते हैं।

कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि मीडिया वाले मेरे बयान काटपीट कर दिखाते हैं। जिसकी वजह से उनके बीच गलतफहमियां और भी ज्यादा बढ़ रही हैं। ये बात सुनकर मनीष पॉल कहते हैं कि इनके शो में पूरा बयान अनकट दिखाया जाएगा। अपने मामा के बारे में बात करते हुए कृष्णा अभिषेक काफी इमोशनल हो गए। इतना ही नहीं मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कृष्णा अभिषेक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चौंकाने वाले खुलासे करने वाले हैं।