कुलदीप की फिरकी और सिराज की रफ्तार

बांग्लादेश की पारी संकट में

373

कुलदीप की फिरकी और सिराज की रफ्तार

चटोग्राम
टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस दिया है। चटोग्राम में दो दिनों के खेल के बाद भारत जिस मुकाम पर पहुंच गया है वहां से उसे सिर्फ और सिर्फ जीत ही नजर आ रही होगी। अब तक हुए इस मुकाबले का संकेत साफ है कि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मैच के पहले दिन के पहले सेशन को छोड़ दें तो बाकी के 5 सेशंस में भारतीय टीम ने खेल के हर डिपार्टमेंट में बांग्लादेश पर राज किया।

खेल के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश 8 विकेट पर 133 रन बना चुका है और फॉलोऑन बचाने के लिए उसे अभी 72 रन बनाने की जरूरत है। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखकर उसका फॉलोऑन से बचना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। मेजबान टीम फॉलोऑन खेलती है या नहीं यह टीम इंडिया के थिंक टैंक के फैसले पर निर्भर होगा। हाल के दिनों मे टीम इंडिया ने विरोधी टीमों को फॉलोऑन नहीं देने की परंपरा बनाई है, लेकिन चटोग्राम की तेजी से टूट रही पिच पर भारतीय कप्तान केएल राहुल और हेड कोच राहुल द्रविड़ इस परंपरा को तोड़ सकते हैं।
कुलदीप-सिराज का जलवा
भारतीय टीम की पहली पारी 404 रन पर खत्म हुई। बांग्लादेश ने इसका जवाब पहली गेंद पर विकेट गंवाकर दिया। मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर नाजमुल हुसैन शांतो को गोल्डन डक पर आउट किया। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को उनकी पारी में कभी भी सेटल होने का मौका नहीं दिया। बांग्लादेश को लगे शुरुआती 4 झटकों में से 3 विकेट अकेले सिराज ने लिए। एकबार जब चाइनामैन कुलदीप यादव अटैक पर आए तो उन्होंने पूरे मैच को हाईजैक कर लिया। कुलदीप ने 22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए पहले ही ओवर में विकेट का स्वाद चख लिया।
संक्षिप्त स्कोर:भारत पहली पारी: 133.5 ओवर में 404 रन (सी पुजारा 90, एस अय्यर 86, आर अश्विन 58; तैजुल इस्लाम 4/133, मेहदी हसन मिराज 4/112) बांग्लादेश पहली पारी: 43.5 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन (मुश्फिकुर रहीम 28) नॉट आउट; कुलदीप यादव 4/33, मोहम्मद सिराज 3/14)।