Kuli’s Honesty Became an Example : कुलियों ने गुम हुए बैग को किया मालिक के सुपुर्द!

39

Kuli’s Honesty Became an Example : कुलियों ने गुम हुए बैग को किया मालिक के सुपुर्द!

IMG 20260124 WA0261

रतलाम : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में 2 कुलियों की इमानदारी का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई अचम्भित हो रहा हैं और दोनों कुली की इमानदारी पर उन्हें धन्यवाद देने से नहीं चुक रहें हैं। बता दें कि महाराष्ट्र दहिसर ईस्ट निवासी यात्री रसिकलाल (72) पिता चिमनलाल शाह का बैग कही गुम गया था। जिसकी रसिकलाल शाह ने आरपीएफ थाने में सूचना दी थी। एएसआइ महेंद्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल हरविर सिंह गाड़ी नम्बर 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल में गश्त पर तैनात थे। रात्रि 9-30 बजे रसिकलाल शाह ने सूचना दी कि उनका बैग गुम गया हैं जिसमें 1 लाख रुपए से अधिक की राशि हैं इसके बाद आरपीएफ द्वारा यात्री को रतलाम पोस्ट पर लाकर CCTV के फुटेज देखे गए।

IMG 20260124 WA0260

इसी दौरान कुली भारत सिंह पुत्र गंगाराम बिल्ला क्रमांक 2469 एवं कुली गब्बू पुत्र नबी बिल्ला क्रमांक 2794 1 हैंड बैग लेकर पोस्ट पर पहुंचे जिसे देखने पर यात्री रसिकलाल शाह ने बैग को अपना बताया आरपीएफ ने कुलियों की मौजूदगी में बैग की जांच की जिसके अंदर रखा गया सामान बताएं अनुसार सही पाया गया और उसमें रखे 1 लाख 40 हजार रुपए सुरक्षित मिलें। बता दें कि कुली भारत सिंह और गब्बू को गेट पर बैग मिला था जिसे बगैर खोले ही दोनों सीधे आरपीएफ पोस्ट पर लेकर आए जिसे आरपीएफ ने मालिक रसिकलाल शाह को बैग लौटाया। इसमें महत्वपूर्ण बात यह रहीं कि यात्री रसिकलाल हार्ट पेशेंट हैं और अपने ऑपरेशन के लिए रुपए लेकर जा रहें थे और बैग गुम गया था, अपना रुपयों भरा गुमा हुआ बैग मिलने पर शाह बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने दोनों कुलियों का धन्यवाद अदा किया!