रतलाम की कुमारी यक्षिता जैन को सुयश, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ यादव ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया सम्मान!

249

रतलाम की कुमारी यक्षिता जैन को सुयश, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ यादव ने प्रमाण-पत्र प्रदान कर किया सम्मान!

Ratlam : विक्रम विश्वविद्यालय (उज्जैन) के 29वें दीक्षांत समारोह में रतलाम की कुमारी यक्षिता जैन को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया एवं हार्टफुल संस्थान के संस्थापक कमलेश पटेल (हैदराबाद), राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ एवं अनिल जैन विधायक (उज्जैन) की उपस्थिति में विक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित एक गौरवमयी समारोह में पीएचडी (विद्या वाचस्पति) की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इन्होंने सामाजिक विज्ञान संकाय के इतिहास विषय में श्वेतांबर जैन साध्वियों का सामाजिक, धार्मिक एवं दार्शनिक योगदान पश्चिम मालवा क्षेत्र में 20वीं शताब्दी से विषय पर शोध प्रबंध डॉ प्रशांत पुराणिक के निर्देशन में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में अध्ययनरत रहकर अर्जित की है। इसके पूर्व शासकीय कन्या महाविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की उपाधि रजत पदक के साथ एवं स्नातकोत्तर इतिहास विषय में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम से प्रवीण्य सूची में दूसरे स्थान पर रहकर प्राप्त की तथा यूजीसी नेट/जेआरएफ की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की।

यक्षिता जैन, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में कार्यरत सहायक अभियंता महेंद्र जैन एवं श्रीमती संगीता जैन की सुपुत्री है। इस अवसर पर परिवारजन एवं सभी स्नेहीजनों ने उन्हें बधाई देते हुए मंगलकामनाएं प्रेषित की साथ ही श्री पंचान ओसवाल बड़े साथ द्वारा उनकी इस उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया।