Kurta Tearing Statement : कमलनाथ के कुर्ता फाड़ बयान पर राजनीति गरमाई!

जानिए, भाजपा ने कैसे इस मुद्दे को हवा दी और दिग्विजय सिंह ने क्या कहा!

2271

Kurta Tearing Statement : कमलनाथ के कुर्ता फाड़ बयान पर राजनीति गरमाई!

Bhopal : कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में शिवपुरी सीट से उम्मीद से उलट कैंडिडेट उतारे जाने से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को झटका लगा। उन्होंने शिवपुरी से टिकट मिलने की आस में ही भाजपा का साथ छोड़ा था।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया। इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। भाजपा ने इस वीडियो के जरिए आग में घी डालने का काम किया, पर दिग्विजय सिंह के बयान ने उस पर पानी डाल दिया।

शिवपुरी सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों ने कमलनाथ के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान वीडियो में कमलनाथ वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों को कहते दिए कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो। वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं ‘मेरी अभी भी वीरेंद्र रघुवंशी के लिए इच्छा है। तुमसे ज्यादा मैं चाहता हूं कि वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट मिले। वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट मिलेगा, ये बात मैंने जयवर्धन सिंह और दिग्विजय सिंह पर छोड़ दी, लेकिन इसमें कोई मिस अंडरस्टैंडिंग हो गई। आप वीरेंद्र की बात मत कीजिए। मैंने ही उसे ज्वॉइन कराया।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछोर विधायक केपी सिंह ने मुझे कुछ और कहा। केपी सिंह (शिवपुरी से कांग्रेस उम्मीदवार) ने कहा कि मेरी दिग्विजय सिंह से बात हो गई। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरी केपी सिंह से बात हो गई। बाद में दोनों ने कहा कि ऐसा तो हमने समझा नहीं था, तो मैंने कहा तुम लोग समझ लो। अब मैंने केपी सिंह और दिग्विजय सिंह को दिल्ली बुलाया है।

कमलनाथ ने कहा कि मुझे खुद नहीं समझ में आ रहा, कि केपी सिंह शिवपुरी कैसे गए! मैं वीरेंद्र के सामने शर्मिंदा हुआ। शिवपुरी की बात मैंने दिग्विजय सिंह और जयवर्धन पर छोड़ी कि जैसा वे कहेंगे वैसा मैं करूंगा। वीरेंद्र को जितना तुम लोग नहीं चाहते, उससे ज्यादा मैं चाहता हूं। तुम लोग मुझे क्या समझाने आए हो। अब जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपडे़ फाड़ो। ये मत कहिएगा कि मैंने कहा है।

वीडियो भाजपा ने जारी किया
यह वीडियो बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोमवार को शेयर किया था। इसमें आशीष अग्रवाल ने लिखा कि अरे कमलनाथ जी, आप तो कपड़े पड़वाने पर उतारू हो गए। खैर, आप कर भी क्या सकते हैं, जब पूरी कांग्रेस दो फाड़ हो गई। वैसे शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत करें वीडियो देखकर दिग्विजय सिंह जी आप और आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर हुई होगी और आप बदला भी लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसके कपड़े फाड़ेगा!

दिग्विजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया
कमलानाथ के इस वीडियो को भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कसा। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने आज ‘एक्स’ पर लिखी पोस्ट में लिखा ‘जब परिवार बड़ा होता है, तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं। समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें। ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं, जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं।’

मजाकिया बयानबाजी
कांग्रेस का वचन पत्र जारी होने से पहले आज दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच के द्वंद की खबरें चर्चा में थी। यही वजह थी कि कमलनाथ जब वचन पत्र जारी करने आए, तो सबसे पहले विवाद की खबरों पर सफाई देने लगे। दोनों मजाकिया लहजे में पेश आए। कमलनाथ ने कहा कि आपने सबसे पहले मुझसे सवाल किया ‘दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो।’

WhatsApp Image 2023 10 17 at 3.09.33 PM

कमलनाथ ने यह भी कहा कि मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है। इनसे हमारा पारिवारिक संबंध है। इस पर दिग्विजय सिंह कहते हैं कि ये कह रहे हैं कि शंकर का काम विष पीने का है तो हम विष पीएंगे। इन्होंने मेरे लिए बहुत सारे कड़वे घूंट पीए हैं और आगे भी पीने पड़ेंगे। दोनों के बीच द्वंद की खबरें तब आईं, जब कमलनाथ ने शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों को कह दिया था कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो। इसके बाद सियासी गलियारों में तूफान आ गया था।