KYC App: घर बैठे होगी KYC, बिजली कंपनी से संबंधित काम होंगे आसान

242

KYC App: घर बैठे होगी KYC, बिजली कंपनी से संबंधित काम होंगे आसान

भोपाल. बिजली से संबंधित योजनाओं का लाभ अब घर बैठे ले सकते हैं। मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी द्वारा एक एप तैयार किया गया है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए KYC कराना जरूरी है। यह प्रक्रिया उपाय एप के माध्यम से दी जा रही है। उपभोक्ता अब उपाय एप के जरिए स्वयं ही घर बैठे अपनी KYC करा सकेंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध उपाय एप डाउनलोड कर उपभोक्ता समग्र केवाईसी में अपना उपभोक्ता क्रमांक एवं समग्र क्रमांक दर्ज करें। इसके बाद लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी रिकॉर्ड में अपडेट करने के लिए केवाईसी (नो योर कंज्यूमर) प्रक्रिया शुरू की है।