Loot of Edible Oil : मूंगफली तेल का टैंकर पलटा, ग्रामीण सारा तेल लूटकर ले गए!

837

Loot of Edible Oil : मूंगफली तेल का टैंकर पलटा, ग्रामीण सारा तेल लूटकर ले गए!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर मांगोंद के पास पर आज सुबह मूंगफली के तेल से भरा टैंकर (MP 09 3156) अनियंत्रित होकर पलट गया। बताते हैं कि यह घटना अलसुबह की है। टैंकर पलटने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंच गए। केन, बाल्टी, कुप्पी या जिसे जो मिला वो लेकर घटनास्थल की तरफ भागा। जिसे जो भी तेल भरने की सामग्री मिली वो लेकर पहुंच गया।
लोग तेल भरकर अपने घर ले गएl बताते हैं कि टैंकर में 12 हजार लेटर मूंगफली का तेल था, जो टैंकर के पलटते ही निकलने लगा। जानकारी मिलने पर अमझेरा पुलिस मौके पर पहुंची, पर तब तक लोगों ने ज्यादातर तेल लूट लिया था। लोग तो गड्ढों में भरा तेल भी बर्तनों में डालकर ले गए।

यह टैंकर राजगढ़ की तरफ से इंदौर जा रहा था. तभी मांगोद के पास सड़क के किनारे पलटी खा गया। माना जा रहा है कि चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ होगा। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। गनीमत रही कि टैंकर सड़क की तरफ न पलटकर खेतों की तरफ पलटा जिससे न तो रास्ता बाधित हुआ और न जाम लगा। लेकिन, तेल लूटने वालों की भागदौड़ से निकलने वाले वाहनों को धीमा होना पड़ा।

वीडियो में देखिए तेल लूट का नजारा