लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी बोले पूर्व सी एम शिवराज व फिर सी एम मोहन यादव भी

*मुख्यमंत्री मोहन यादव के निशाने पर रहे केजरीवाल व कमलनाथ* *दर्शन चौधरी की नामांकन जनसभा में मौजूद रहे प्रदेश के एक दर्जन दिग्गज* **देखें दो वीडियो,क्या बोले शिवराज व मोहन यादव*

2980

लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी बोले पूर्व सी एम शिवराज व फिर सी एम मोहन यादव भी

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रपट*

 

नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद-नरसिंहपुर के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह चौधरी का नामांकन फार्म जमा करवाने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के लगभग एक दर्जन वरिष्ठ नेता,मंत्री, पदाधिकारी आज नर्मदापुरम पहुंचे। सबसे पहले पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकसभा प्रत्याशी दर्शनसिंह के साथ माँ नर्मदा का पूजन कर संकल्प जन सभा में शामिल हुए।

IMG 20240404 WA0096

सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘एक ही संकल्प है कि बहनों की आंखों में अब कभी आंसू नहीं रहेंगे। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होगी। आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक सशक्तिकरण, शैक्षिक और राजनीतिक सशक्तिकरण करना है।’ शिवराज सिंह बोले मुझे दिल्ली में भाजपा मेनिफेस्टो कमेटी की मीटिंग हेतु दोपहर 3 बजे दिल्ली पहुंचना था,फिर भी आया क्योंकि दर्शन को जीत का आशीर्वाद देना चाहता था। श्री चौहान करीब एक घंटे रुककर फिर सी एम के आने के पूर्व ही चले गए। निर्धारित समय से लगभग तीन घंटे विलंब से पहुंचे सी एम मोहन यादव ने पहले दर्शन चौधरी के साथ जाकर नामांकन दाखिल कराया फिर नामांकन संकल्प सभा में पहुंचकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अब एक ही संकल्प है, अब की बार 400 पार, जिसके लिए हमें प्राण प्रण से जुटना है।

IMG 20240404 WA0098

उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि कल तक जो भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे, वे खुद ही आज शराब घोटाले कांड में 100 करोड़ की रिश्वत लेने के गंभीर आरोप में आजकल जेल में हैं। चले थे देश भर में झाड़ू लगाकर देश को साफ सुथरा करने,पर उनके अपनी पार्टी के घर में झाड़ू लग गई। कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासियों का मसीहा बनते हैं पर खुद हेलीकाफ्टर से नीचे नहीं उतरते। जबकि हमारी पार्टी की सरकार अब आम आदमी को दुर्गम स्थानों की तीर्थयात्रा कराने के लिए हेलीकॉप्टर से भेज रही है।

IMG 20240404 WA0097

इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए भाजपा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मैं तो एक साधारण कार्यकर्ता हूं। मैं शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य से कार्यकर्ता को लोकसभा प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया है। इस अवसर पर स्वागत भाषण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ विधायक डा. सीताशरण शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन लोकसभा संयोजक संदेश पुरोहित ने व आभार जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने व्यक्त किया। संकल्प सभा में करीब 700 लोगों के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का दावा किया गया। जिसमें कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों सहित किसानों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे एकम सिंह पटेल के साथ आए सैंकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल, सांसद व प्रभारी लोकसभा क्षेत्र ,केपी यादव,राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी,नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, नरसिंहपुर जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ पटेल, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, कमल पटैल, युमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह,होशंगाबाद विधायक डा सीतासरन शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, सविता दीवान शर्मा, अर्जुन पलिया, भैयाराम पटैल, रामकिशन चौहान, रामकिशन पटेल, साधना स्थापक सहित संतोष पारीख, पीयूष शर्मा, राजो मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल, लोकसभा संयोजक संदेश पुरोहित,विस्तारक संजय बराडे, हरिप्रताप ममार, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना,प्रसन्ना हर्णे, प्रीति शुक्ला, विधानसभा संयोजक विश्वनाथ सिंघल,नपा अध्यक्ष द्वय पंकज चौरे, नीतू यादव,प्रदेश व जिला पदाधिकारी,सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सदस्य, जनपद अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित
समस्त भाजपा के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।