NTPC पावर प्लान्ट में 30 फीट नीचे गिरने से मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत

1034

NTPC पावर प्लान्ट में 30 फीट नीचे गिरने से मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सेल्दा के एनटीपीसी पावर प्लांट में काम के दौरान करीब 30 फीट नीचे गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सिर पर गहरी चोट लगने से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। बडी लापरवाही सामने आ रही है। मजदूर के एनटीपीसी के प्लान्ट में काम करने के दौरान कोई भी सुरक्षा कवच नही पहन रखा था। 30 फिट ऊंचाई से बिल्डिंग से नीचे मजदूर के गिरने से मजदूर का सिर बुरी तरह फट गया था। खून भी खूब बह गया था।
खंडवा जिले के भाग्या निवासी बलदाऊ उर्फ बलराम राठौड़ की मौत के बाद हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची बैडिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया।

एएसपी मनीष खत्री ने मीडिया को बताया की एनटीपीसी पावर प्लान्ट के अन्दर मजदूर बालदाऊ राठौर की मौत की सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हादसे की विवेचना की जा रही है। लापरवाही को लेकर एएसपी खत्री का मानना था की पुलिस जाॅच मैं सभी तथ्यो का खुलासा होगा।