Lack Of Parking, Businessmen Reached To SP : पार्किंग के अभाव में लामबंद हुए शहर के व्यापारी, पहुँचे SP के पास

_बाजारों में चारपहिया तो दूर, दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था का अभाव!_

1093

Lack Of Parking, Businessmen Reached To SP : पार्किंग के अभाव में लामबंद हुए शहर के व्यापारी, पहुँचे SP के पास

Ratlam : प्रदेश का व्यवसायिक शहर जहां के बाजारों में जिले सहित प्रदेश के कई शहरों सहित अन्य प्रदेशों से ग्राहक खरीददारी करने के लिए यहां पहुँचते हैं। जहां उन्हें वाहन की पार्किंग के अभाव में इधर-उधर वाहन लेकर भटकना पड़ता है। भूल से कहीं वाहन को खड़ा कर भी दिया जाता है तो यातायात पुलिस को हर्जाना देना पड़ता है। करोड़ों रुपए का प्रतिदिन व्यापार करने वाले शहर के व्यापारियों और आने वाले ग्राहकों की परेशानी को लेकर शहर के व्यापारी संगठन के प्रमुख पदाधिकारी अपनी समस्याओं को लेकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मिले और अपनी व्यथा बताते हुए ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2023 05 05 at 2.03.51 PM

ज्ञापन में बताया गया कि शहर में एक भी व्यवस्थित पार्किंग नहीं है। इसके कारण रहवासियों और ग्राहकों को अपने वाहन को खड़ा करने में परेशानियां उठाना पड़ रही हैं। बाजार में ग्राहक वाहन खड़ा कर देते हैं तो पुलिस चालान बना देती है।इसके कारण व्यापार प्रभावित होता है इसलिए शहर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएं।यह पार्किंग सशुल्क भी होगी तो ग्राहक देने को तैयार हैं।

उन्होंने बताया कि शहर के चांदनीचौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, धानमंडी दो बत्ती, शहर सराय और सैलाना बस स्टैंड जहां पर दिन भर में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार क्षेत्र के आजाद चौक के अंदर बनी बेसमेंट पार्किंग में दोपहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था की गई लेकिन वहां टू व्हीलर खड़ा करने में परेशानियों से दो हाथ करना पड़ता है। इसलिए वहां कोई भी वाहन रखने नहीं जाते। उन्होंने एसपी को अमृत सागर तालाब के पास रिक्त पड़ी भूमि पर पेड पार्किंग बनाने की मांग करते हुए बाजार की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की भी मांग की।

इस मौके पर कांग्रेस उद्योग और व्यापारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष जयेश झालानी, जिलाध्यक्ष विशाल डांगी, कांग्रेस संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, युवा नेता अंकित सिसोदिया, सोनू व्यास, हर्षित खंडेलवाल, शिवम शर्मा सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।