
Laddu Controversy: 15 August पर पंचायत ने दिया एक लड्डू, मांगे थे 2, नहीं दिए तो की CM हेल्पलाइन पर शिकायत
Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नौधा गांव में 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस पर हुए ध्वजारोहण समारोह में एक मजेदार और चर्चित मामला सामने आया। ग्राम पंचायत कार्यालय में लड्डू वितरण के दौरान कमलेश कुशवाहा नाम के ग्रामीण को केवल एक लड्डू मिला, जबकि वह दो माँग रहे थे। जब पंचायत कर्मियों ने दूसरा लड्डू देने से मना किया, तो कमलेश ने गुस्से में सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में कमलेश ने कहा, “गांव में झंडा वंदन हुआ, लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से हमें लड्डू नहीं दिए गए। कृपया हमारी समस्या का समाधान जल्द किया जाए।”
ग्राम पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में हर व्यक्ति को एक लड्डू ही दिया गया था, इसलिए दो लड्डू देना संभव नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत के बाद गांव के बाजार से कमलेश के लिए स्पेशल 1 किलो का लड्डू खरीदा जाएगा ताकि उनकी नाराजगी दूर हो सके।
यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जहाँ लोग इसे मजाकिया अंदाज में देख रहे हैं और कह रहे हैं कि अगली बार कमलेश तीन लड्डू मांगें या “सीएम हेल्पलाइन की नई कैटेगरी – लड्डू शिकायत” बन गई है।
गांव में इस घटना पर तरह-तरह की चर्चाएँ चल रही हैं। कुछ लोग इसे हंसी-मज़ाक समझ रहे हैं, वहीं कई इसे प्रशासन के प्रति जागरूकता और शिकायत निवारण व्यवस्था की सजगता के रूप में देख रहे हैं। इस घटना ने साफ कर दिया है कि छोटी-छोटी शिकायतों पर भी प्रशासन ध्यान देता है और उनका निवारण करता है।





