Doctor treated ‘Laddu Gopal’: नहाते समय ‘लड्डू गोपाल’ को लगी चोट, आहत परिवार पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर ने किया उपचार फिर…

735
Doctor treated 'Laddu Gopal'
Doctor treated 'Laddu Gopal'

Doctor treated ‘Laddu Gopal’: नहाते समय ‘लड्डू गोपाल’ को लगी चोट, आहत परिवार पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर ने किया उपचार फिर.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से अजीबोगरीब वाकया सामने आया। यहां एक भक्त और भगवान के बीच ऐसा अनूठा रिश्ता देखने को मिला की इसकी हर तरफ चर्चा हो रहा है। भगवान को चोट लगी तो भक्त उसे एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंच गया है।

इतना ही नहीं अस्पताल में धरती के भगवान ने दूसरे भगवान का इलाज भी किया।

शाहजहांपुर जिले में पेश आए एक अजीबोगरीब वाकये के तहत एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को ‘चोट’ लगने पर उसे एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा। फूट-फूट कर रो रहे उस शख्स की श्रद्धा को देखकर डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल का ‘चिकित्सीय परीक्षण’ और ‘उपचार’ किया।

शाहजहांपुर में लड्डू गोपाल का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा भक्त,रोते हुए बोला- गिरने से चोट लग गई,इलाज कर दीजिए - Royal Bulletin

सरकारी एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर अस्पताल पहुंचा भक्त

जिले के खुटार थाना क्षेत्र स्थित सुजानपुर गांव का रहने वाला रिंकू मंगलवार की शाम सरकारी एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति को लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर को बताया कि लड्डू गोपाल को नहलाते समय वह उसके हाथ से छूट गए जिससे उन्हें चोट लग गई। उसने अपील की कि डॉक्टर उनका फौरन इलाज करें।

नहाते समय ‘लड्डू गोपाल’ को लगी चोट

खुटार के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अंकित वर्मा ने बुधवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि रिंकू मंगलवार शाम को 108 सेवा की एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर खुटार के सरकारी अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान फूट-फूट कर रो रहे रिंकू ने बताया कि वह शाम को लड्डू गोपाल को स्नान करा रहा था तभी वह उसके हाथ से छूटकर गिर गए जिससे उन्हें चोट लग गयी।

प्रीति जिंटा के गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा डांस देखने वालों ने कहा बहन तेरा ही डांस

डॉक्टरों ने ‘लड्डू गोपाल’ का किया इलाज

उन्होंने बताया कि रिंकू के भक्ति भाव को देखते हुए उसकी संतुष्टि के लिए चिकित्सकों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति का ‘चेकअप’ किया और दवा लगाई। मगर रिंकू लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती करने की जिद करता रहा। हालांकि बाद में डॉक्टरों ने उसे समझाया कि लड्डू गोपाल अब बिल्कुल ठीक हैं। करीब दो घंटे बाद लड्डू गोपाल को अस्पताल से ‘छुट्टी’ दे दी गई। अस्पताल के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू रोते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को चूम रहा है और सीने से लगा रहा है। क्षेत्र में इस घटना की खासी चर्चा है।

देखिये तोते और महिला की बातचीत का वीडियो ,तोता महिला से चाय की डिमांड भी कर रहा है!