
Ladki Bahen Yojana Fraud : ‘लाड़की बहिन योजना’ में फर्जीवाड़ा, 14 हजार पुरुषों ने लाभ उठाया!
Mumbai : महाराष्ट्र सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई ‘लाडकी बहिन योजना’ (माझी लाड़की बहिण) में बड़े फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, योजना का 14298 पुरुषों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए लाभ उठाया। सुप्रिया सुले ने भी यह आरोप लगाया। हाल ही में की गई सरकारी समीक्षा में यह तथ्य सामने आया, जिससे सरकार को 21.44 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाई गई थी लेकिन बड़ी संख्या में पुरुष लाभार्थी सूची में शामिल पाए गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त 2024 में शुरू की गई ‘लाडकी बहिन योजना’ का उद्देश्य 21 से 65 वर्ष की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की आर्थिक सहायता देना है। लेकिन, समीक्षा में सामने आया कि बड़ी संख्या में पुरुषों ने फर्जी पहचान और दस्तावेजों के जरिए पात्रता सूची में जगह बना ली और नियमित भुगतान भी प्राप्त किया।
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार ये भुगतान तब तक जारी रहा, जब तक योजना की गहन समीक्षा नहीं हुई। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि इतने सारे पुरुष सिस्टम की जांच प्रक्रिया से कैसे पार हो गए! किन अधिकारियों ने इन आवेदनों को पास किया और यह बड़ी चूक कैसे हो गई! महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। लेकिन, जानकारी के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई और फंड वसूली की तैयारी चल रही है।
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य शुरू की गई थी। पुरुषों द्वारा इसका लाभ लेना पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी पुरुष ने घरेलू जुगाड़ या फर्जीवाड़े से लाभ उठाया है तो उसे पैसा वापस लिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्यवाही भी होगी।





