Ladli Behna MahaSammelan: शिवराज का अलग अंदाज, महिलाओं के लिए गायक बने, मंच से गाया गाना

पानसेमल क्षेत्र को लेकर नर्मदा की सौगात

650

Ladli Behna MahaSammelan: शिवराज का अलग अंदाज, महिलाओं के लिए गायक बने, मंच से गाया गाना

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी- निवाली लाडली बहना महासम्मेलन, शिवराज का अलग अंदाज,महिलाओं के लिए गायक बने शिवराज, मंच से गाया गाना, चहल कदमी करते हुए दिया भाषण, महिलाओं को लेकर चलाई जाने वाली योजना लाडली लक्ष्मी से लेकर लाडली बहना तक का किया जिक्र, पानसेमल क्षेत्र को लेकर नर्मदा की सौगात

बड़वानी: जिले के निवाली में आज लाडली बहना महा सम्मेलन में पहुँचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आए। उनका एक अलग अंदाज भी देखने को मिला। महिलाओं के लिए गायक बने शिवराज ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ मंच से गाना गाया। उसके पास बने रैंप पर चहलकदमी करते हुए भाषण दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करके मेरा जीवन सफल हो गया। बेटियों को कोख में मारे जाने की बात पर तंज कसते हुए कहा कि अगर बेटियों को मारोगे तो बहुए कहां से लाओगे। इसके साथ ही लगातार पंडाल में उपस्थित महिलाओं को लेकर चलाए जाने वाली लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना योजना तक की जानकारी दी। वृद्धा पेंशन की भी जानकारी दी।

वही नई शराब नीति में आहाते बंद किए जाने का भी जिक्र किया। क्षेत्र को सौगात देते हुए प्रत्येक नगर परिषद को दो करोड़ रुपए देने के साथ ही पानसेमल क्षेत्र में नर्मदा जल के लिए सर्वे सहित कई सोगाते क्षेत्र को दी।