Ladli Behna Scheme: पेमेंट का सक्सेस रेट 99.70%, पेमेंट को लेकर कोई शिकायत नहीं

389

Ladli Behna Scheme: पेमेंट का सक्सेस रेट 99.70%, पेमेंट को लेकर कोई शिकायत नहीं

भोपाल: मध्यप्रदेश में चल रही लाडली बहना योजना में प्रदेश स्तर पर बहनों को पेमेंट का सक्सेस रेट 99.70% है। बताया गया है कि यह पेमेंट रेट उत्कृष्ट माना जाता है और यह आधार बेस्ड पेमेंट की व्यवस्था के कारण ही हो पाया है।

प्रदेश में इंदौर जिले में भी पेमेंट को लेकर कोई समस्या और शिकायत नहीं है।

इंदौर जिले में सर्वाधिक 439223 पात्र महिलाओं को योजना में पंजीकृत किया गया जिसमें से 436223 महिलाओं को 10 अगस्त 2023 को राशि अंतरित की गई। इसके पूर्व भी 10 जून एवं 10 जुलाई 2023 को राशि अंतरित की गई थी। जिन महिलाओं की DBT ना होने के कारण राशि अंतरित नहीं हो पाई थी ऐसी 8762 महिलाओं के नवीन खाते पोस्ट ऑफिस में खोले गए हैं तथा खातों को DBT सक्रिय कराया गया है। इनमें से अधिकांश खाते DBT सक्रिय हो चुके हैं और राशि का अंतरण किया जा चुका है। जिले में आज दिनांक तक ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है कि किसी हितग्राही को प्रथम किश्त के भुगतान उपरांत द्वितीय एवं तृतीय किश्त का भुगतान न हुआ हो।

प्राप्त जानकारी अनुसार ज़िले में माह जून में 439223 महिलाओं को योजना हेतु पात्र पाया गया था जिनमें से 411600 महिलाओं को भुगतान की कार्यवाही की गई और 27623 महिलाएँ DBT ना होने के कारण भुगतान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पायीं।

विभागीय अमले द्वारा लगातार प्रयास कर इन हितग्राहियों का DBT सक्रिय करने की कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरूप माह अगस्त में 436223 महिलाओं को भुगतान किया गया।

वर्तमान में 3000 महिलाओं के खाते कतिपय कारणों से DBT सक्रिय नहीं हो पाये हैं जिसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इस हेतु इन महिलाओं के पोस्ट ऑफिस में नये खाते खोले गए हैं जो शीघ्र ही एनपीसीआई पोर्टल से DBT सक्रिय हो जाएँगे।

उल्लेखनीय है कि इन सभी नवीन DBT सक्रिय महिलाओं को पूर्व की सभी किश्तों का भुगतान भी आगामी किश्त के साथ होगा। किसी पात्र महिला की कोई किश्त शेष नहीं रहेगी।