Ladli Behna Yojana : दो दिनों में लाड़ली बहना योजना के तहत 13393 आवेदन!

आवेदन जमा करने के लिये तथा केवाईसी के व्यापक इंतजाम!

531

Ladli Behna Yojana : दो दिनों में लाड़ली बहना योजना के तहत 13393 आवेदन!

Indore : जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का प्रभावी क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया। 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का सिलसिला जिले में प्रारंभ हो गया है। आवेदन-पत्र जमा करने के लिये जिले में व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं। जिले में पिछले दो दिनों में अभी तक 13 हजार 393 महिलाओं ने अपने आवेदन जमा कर दिये हैं। आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी है।

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी व्यवस्था बनाये रखें जिससे कि किसी भी महिला को आवेदन-पत्र जमा करने में दिक्कत नहीं आये। जिले में महिलाओं के समग्र आईडी को आधार से लिंक करने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कर उनकी केवाईसी कर सक्रिय करने के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं। यह कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। बैंकों में सिंगल विण्डो व्यवस्था की गयी है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि जिले में 25 मार्च से आवेदन-पत्र जमा करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। आज शाम तक पिछले दो दिनों में 13 हजार 393 महिलाएं अपने आवेदन जमा कर चुकी हैं। जिले में सभी आठों नगर परिषदों, चारों जनपद पंचायतों और इंदौर नगरीय क्षेत्रों में एक साथ आवेदन-पत्र जमा करने का कार्य चल रहा है। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।