Ladli Behna Yojna: राखी पर CM का तोहफा, नौकरियों में 35% भर्तियां बेटियों की, सावन में सिलेंडर 450 रु. में ,सितंबर में बढ़े हुए बिजली बिल जीरो

'नहीं देख सकता है मैं तुझे रोते हुए...' लाडली बहना सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना

2452

राखी पर CM का तोहफा:नौकरियों में 35% भर्तियां बेटियों की, सावन में सिलेंडर 450 रु. में ,सितंबर में बढ़े हुए बिजली बिल जीरो 

राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दी। सीएम ने राखी के लिए बहनों के खाते में 250 रुपये सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर किए। साथ ही अक्टूबर से अब बहनों के खातों में 1,250 रुपये डालने की घोषणा की.

भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनें ‘आजीविका मिशन’ में आएंगी। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2% होगा, यह भी भैया भरेगा।’

MP: लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए CM शिवराज, बोले- शिक्षक भर्ती में आधे पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती - CM Shivraj participated in Ladli Bahna Sammelan he said Women will

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में रविवार को शामिल  हुए। बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के सशक्तिकरण के साथ जीवन में नए प्रसन्नता वर्धक संदेश के लिए यह विशेष सम्मेलन राजधानी में जंबूरी मैदान में रविवार 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे हो रहा है। इ

स कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश की लाड़ली बहनों के हित में और भी ऐलान करते हुए कहा, ‘सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े।’

Ladli Behna Sammelan Bhopal Photos Update; Shivraj Singh Chouhan | Bhopal News | भोपाल में कहा- सावन में सिलेंडर 450 रु. में देंगे; सितंबर में बढ़े हुए बिजली बिल जीरो हो जाएंगे ...

मुख्यमंत्री ने ने कहा, ‘शराब नीति में शामिल होगा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”आगे कहा, ‘मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं कि लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकी बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें।’ इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे। गांवों में बहनों को रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे।

Ladli Bahana Sammelan in Bhopal today | सीहोर से निकली महिलाएं, विधायक ने मिठाई खिलाकर किया रवाना - Dainik Bhaskar

लाडली बहनें आजीविका मिशन में होंगी शामिल 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा सपना है कि हर महिला की आमदनी बढ़ा कर 10 हजार रुपये महीना करना है। स्व सहायता समूह में कई महिलाएं 10 हजार रुपये कमा रही हैं। इसलिए आज यह फैसला कर रहे हैं कि लाडली बहना आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी। उनको स्वरोजगार के लिए बैंक लोन देगी। दो प्रतिशत ब्याज आपको देना होगा। बाकि ब्याज की राशि सरकार भरेगी। सीएम ने कहा कि तुम्हारे आंसू, तकलीफ, दर्द को मैं पी जाऊंगा। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद देता हूं। बहनों के नाम पर यदि कोई संपत्ति खरीदी जाएगी तो स्टाप शुल्क एक प्रतिशत ही लगेगा। बहन यदि कोई छोटा उद्योग लगाना चाहती है तो पूरी मदद करेंगे।

MP News: CM Shivraj will celebrate the festival of Rakshabandhan with dear sisters at Bhopal's Jamboree ground

सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने ‘लाड़ली बहना सेना’ की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की। CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रक्षा बंधन के लिए 250 रुपए जारी किए। कहा- रक्षाबंधन धूमधाम से मनाओ। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।’ CM के बेटे कार्तिकेय भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

महिलाओं को आत्मनिर्भर करने शिवराज सरकार के कदम
शिक्षा- लाड़ली लक्ष्मी योजना-
 45 लाख से अधिक बेटियां बनीं लखपति। अब तक 13 लाख 30 हजार से अधिक लाड़ली बेटियों को दी जा चुकी है 366 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति। लाड़ली बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये तक की सहायता।

गांव की बेटी योजना- अब तक गांव की पाठशाला से 12वीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए  09 लाख 60 हजार  छात्राओं को 544 करोड़ रुपये से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता दी जा चुकी है।

प्रतिभा किरण योजना- अब तक शहरी क्षेत्र की गरीब परिवार की 67 हजार  600 से अधिक छात्राओं को  30 करोड़ रुपये से अधिक की शिक्षा प्रोत्साहन सहायता प्रदान की जा चुकी है।

आरक्षण- निकाय चुनाव एवं शिक्षक भर्ती में 50%, पुलिस की नौकरियों में 30% तथा अन्य भर्तियों में 33% आरक्षण मिलेगा। स्थानीय निकाय चुनावों में 2 लाख से अधिक बहनें चुनकर आईं। अकेले इस बार स्थानीय निकाय चुनावों में स्व-सहायता समूहों की 17 हजार से अधिक बहनें चुनाव जीती हैं।

स्व-सहायता समूह- चार लाख 50 हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों से 53 लाख से अधिक महिलाएं जुड़ीं। 5 हजार 800 करोड़ रूपए से अधिक का क्रेडिट लिंकेज दिलाया गया।

मालिक बन रही बहनें- जमीन या मकान की रजिस्ट्री घर की महिला सदस्य के नाम पर कराने पर या फिर महिला को संपत्ति पट्टे पर प्राप्त होने पर पंजीयन शुल्क हमने 3% से घटाकर 1% किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बने 52% और शहरी क्षेत्रों में बने 70% से अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को।

स्वास्थ्य- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश, देश में नंबर वन। अब तक 37 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता। संबल योजना में प्रसव पूर्व एवं पश्चात महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण हेतु कुल 16 हजार रुपये की सहायता

आहार अनुदान योजना –  बैगा, सहरिया, भारिया परिवारों की महिलाओं को 300 करोड़ प्रतिवर्ष की सहायता। अब तक 1 हजार 460 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।

सुरक्षा – सरकार ने बहन-बेटियों की सुरक्षा के मद्देजनर शराब दुकानों के अहाते बंद किए हैं। मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को मृत्यु दंड का प्रावधान।

प्रोत्साहन – 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बेटियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार की राशि। स्कूल में टॉप करने वाले बालिका को स्कूटी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह, कल्याणी विवाह-नि:शक्तजन विवाह योजनाओं में अब तक 6 लाख 10 हजार से अधिक बेटियों को 1592 करोड़ से अधिक के हितलाभ प्रदान किए गए।