Lakhimpur Case : आशीष मिश्रा को डेंगू, वापस जेल भेजा गया

रिमांड अवधि आज शाम को ख़त्म हो रही

542
Lakhimpur Case

Lucknow : लखीमपुर खीरी में अपनी गाड़ी से किसानों को कुचलने के आरोपी और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Aashish Mishra) की डेंगू (Dengue) रिपोर्ट पोजेटिव आई है। इसके बाद जांच कमेटी ने आशीष मिश्रा को जेल से अस्पताल भेज दिया। आशीष मिश्रा 9 अक्टूबर से लखीमपुर जेल में है।

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) हिंसा मामले में जिला जेल में बंद घटना के मुख्‍य आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू (Dengue) का अंदेशा होने के बाद सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि आशीष मिश्रा का सैंपल फिर से जांच के लिए भेजा गया है।

लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती की पुलिस कस्टडी रिमांड शुक्रवार की शाम 5 बजे से 24 अक्टूबर शाम 5 बजे तक रहेगी। मामले के जांच अधिकारी ने आशीष मिश्रा समेत 4 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी गई थी। लेकिन, रिमांड अवधि खत्म होने से पहले ही आशीष को डेंगू हो गया और उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हिंसा मामले में आरोपी सुमित जायसवाल समेत 4 आरोपी पहले से ही पुलिस की रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

लखीमपुर (Lakhimpur) हिंसा के 8 आरोपियों से अब क्राइम ब्रांच और जांच कमेटी एक साथ पूछताछ करेगी। इस मामले में गिरफ्तार 10 आरोपियों में लव-कुश और आशीष पांडे को छोड़कर सभी 8 आरोपी दो दिनों तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर चल रहे हैं। लखीमपुर खीरी में एक गाड़ी ने 4 किसानों को कुचल दिया था, जब वे केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे।