Lakhimpur Repeat : भोपाल में Durga Visarjan भीड़ पर कार चढ़ाई

एक की मौत, कई घायल गंभीर, आरोपी फरार

917
Durga Visarjan
Durga Visarjan

Lakhimpur Repeat : भोपाल में Durga Visarjan भीड़ पर कार चढ़ाई

पहले उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी, फिर छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला और अब भोपाल में एक जैसी घटनाएं घटी। तेज रफ़्तार कार से भीड़ को रौंद दिया। शनिवार देर रात बजारिया थाना इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन( Durga Visarjan) के जुलूस में एक युवक ने तेज रफ्तार कार घुसा दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी थे। कार चलाने वाले सिरफिरे ने जुलूस में सीधे कार घुसा दी थी। इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे इलाके में तनाव बढ़ गया।

 भोपाल में Durga Visarjan भीड़ पर कार चढ़ाई
भोपाल में Durga Visarjan भीड़ पर कार चढ़ाई

बजरिया के स्टेशन वाले इलाके में शनिवार रात करीब पौने 12 बजे दुर्गा विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान एक सिरफिरे ने तेज रफ्तार कार Durga Visarjan जुलूस में पीछे से घुसा दी। भगदड़ के बाद वह तेजी से कार रिवर्स करके भाग निकला। इसके बाद मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया जिससे नाराज होकर श्रद्धालुओं ने थाना बजरिया के सामने चक्काजाम कर दिया।

 भोपाल में Durga Visarjan

भोपाल के DIG इरशाद वली के मुताबिक, Durga Visarjanजुलूस जब स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के सामने से निकल रहा था, इसी समय चांदबड़ की और से एक तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए जुलूस में घुस गई। लोग कुछ समझ पाते, तब तक कार ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ही गाड़ी को रिवर्स किया और वहां से फरार हो गया।

Also Read:कांग्रेसी विधायक के दुष्कर्मी बेटे की तलाश

बताते हैं कि इस दौरान वहां भारी अफरा तफरी मची। कार ड्राइवर को पकड़ने के लिए लोगों ने दौड़ लगाई, लेकिन वह भाग निकला। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की, लेकिन लोग हंगामा करते रहे। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद माहौल और गर्म हो गया। पुलिस कार्रवाई के बाद चक्का जाम हो गया।