Dhar News: Lakhs of Rupees Seized : जूनापानी टोल टैक्स पर पुलिस ने 2 युवकों से 21 लाख पकड़े

1306
Lakhs of Rupees Seized

Lakhs of Rupees Seized : जूनापानी टोल टैक्स पर पुलिस ने दो युवकों से 21 लाख पकड़े

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : राजगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से 21 लाख रुपए नकद बरामद कर दो युवकों को हिरासत में लिया। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।

राजगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी, कि झाबुआ की और से आ रही स्कॉर्पियो वाहन में नीली-लाल रंग बत्ती लगी है। इसमें दो संदिग्ध युवक वाहन (MP 09 CT 9986) में दो आ रहे हैं! सरदारपुर SDOP रामसिंह मेड़ा के निर्देशन में राजगढ़ थाना प्रभारी बृजेश मालवीय ने घेराबंदी करके इंदौर अहमदाबाद हाईवे के जूनापानी टोल पर वाहन को रोककर जांच की।

वाहन में दो युवक थे जिनके पास 21 लाख 12 हजार 500 रुपए की नगद मिले। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की गई तो युवक नगदी के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस मामले में पुलिस ने नकदी जब्त कर युवकों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है।

Also Read: Badwani News: जब रात के अंधेरे में बाहर से पानी लाती नजर आई आदिवासी छात्रावास की छात्राएं

पुलिस ने नकदी के साथ हिरासत में लिए युवकों के नाम अंकित पिता राजबहादुर सचान नौगांव जिला धार और गोलू उर्फ अलाउद्दीन पिता साबिर खान बखतगढ़ जिला धार है।

Also Read: https://twitter.com/Gaursudesh001/status/1518952231567261697?s=20&t=q5lOKzQVdiV-XcWWOTfX6w