Lakshman Singh : भाजपा के खिलाफ लक्ष्मण सिंह ने क्यों मोर्चा खोला!

भाजपा नेताओं को सलाह दी कि अपने नेताओं को समझाएं 

1643

Lakshman Singh : हिमाचल में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने आखिर क्या देखा!

 Chanchoda : कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह भले ही कांग्रेस के MLA हैं। पर, जब भी उन्हें पार्टी से कोई शिकायत होती है या उन्हें कोई खामी दिखती है, वे टिप्प्णी करने का मौका नहीं छोड़ते! लेकिन, अब उन्होंने अपना नजरिया बदलते हुए भाजपा पर हमला बोला है। गुरुवार रात एक वीडियो जारी करते हुए एक दिलचस्प जानकारी दी।

लक्ष्मण सिंह ने वीडियो में कहा कि आज मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर था। मैंने अपने दौरे के समय देखा कि भाजपा के नेता इन दिनों एक अजब तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लक्ष्मण सिंह को एक वेटनरी डॉक्टर ने बताया कि मुझे एक कांग्रेस नेता ने कहा कि आप किसी भी कांग्रेसी का कोई काम नहीं करेंगे।

इस पर उस वेटरनरी डॉक्टर ने कहा कि मैं तो जानवरों का डॉक्टर हूं, मैं कैसे पहचान लूंगा कि कौन सा जानवर कांग्रेसी है और कौन सा नहीं! लक्ष्मण सिंह के कहने का आशय यह है कि भाजपा कांग्रेस पूरी तरह से दबाव बनाकर चल रही है। उन्होंने कहा कि मेरी भाजपा नेताओं से गुजारिश है, कि अपने नेताओं को जरा सीख दें कि वे इस तरह का चुनाव प्रचार न करें कि उनकी स्थिति हास्यास्पद हो! कांग्रेस को भी चाहिए इस तरह के प्रचार का मुकाबला करें।