गर्भवती महिला को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की अक्षांश ने

हेल्पिंग हैण्ड ग्रुप के बैनर तले 12 वीं बार किया रक्तदान

836

गर्भवती महिला को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की अक्षांश ने

Ratlam : रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला रामकन्या चारेल पति हरिओम चारेल को रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ी।इस बात की सूचना रक्तवीर अक्षांश मिश्रा को मिली तो वह मौसम की परवाह न करते हुए भारी बारिश में भी सिविल अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे और वहां रक्तदान किया। बता दें कि मिश्रा का यह 12 वां रक्तदान हैं और उनका ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव हैं जो आसानी से उपलब्ध नहीं होता हैं। समाजसेवा के प्रति अग्रसर मिश्रा आवश्यकता पड़ने पर हर 3 माह में स्वयं रक्तदान करते हैं एवं दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर समाज सेविका वेणु हरिवंश शर्मा, हेल्पिंग हैंड ग्रुप संस्थापक अनिल रावल, सदस्य रक्तवीर दिलीप पाटीदार, बोदीना आसिफ खान, अरुण पटेल नगरा, नागेश्वर पाटीदार, हर्षित महावर, दीपांशु शर्मा, दीपक पाटीदार आदि ने मिश्रा की सेवा की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।