

Lalbagh Palace of Indore : लालबाग पैलेस को भव्य रूप देने की तैयारी, बाउंड्रीवॉल और नए गेट से बढ़ेगा पर्यटन आकर्षण!
Indore : लालबाग पैलेस के भव्य स्वरूप को निखारने का इंतजार अब खत्म हो गया। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम को भोपाल से मंजूरी मिलने के बाद बाउंड्रीवॉल और अन्य संरचनात्मक कार्यों की शुरुआत कर दी गई है। वर्षों से उपेक्षित इस ऐतिहासिक धरोहर को अब नई पहचान देने की तैयारी है।
प्रथम चरण में करीब 8 फीट ऊंची आकर्षक बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है, जिसमें विशेष चित्रकारी और शिल्पकारी की जाएगी। साथ ही लालबाग पैलेस के पीछे एक नया भव्य गेट बनाने की योजना भी शुरू हो गई है। इस गेट के ऊपर घोड़े की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी, जो आने-जाने वाले पर्यटकों को शाही अनुभव देगी।
अधिकारियों के अनुसार पुनरुद्धार कार्य में प्रवेश मार्ग, उद्यान और आंतरिक सौंदर्यीकरण भी शामिल हैं। पर्यटकों की सुविधा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए मुख्य गेट के अलावा पीछे से बाहर निकलने की व्यवस्था की जा रही है।
अन्य पर्यटन स्थलों पर भी विकास
इंदौर में केवल लालबाग ही नहीं, बल्कि राजवाड़ा, गांधी हाल और कृष्णपुरा छत्रियों के संरक्षण को लेकर भी योजनाएं बनाई जा रही हैं। स्मार्ट सिटी मिशन और पर्यटन विकास निगम मिलकर इन धरोहर स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं। लालबाग पैलेस का पुनरुद्धार शहर के सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र को नया जीवन देगा। आने वाले समय में यह इंदौर का प्रमुख आकर्षण केंद्र बनकर उभरेगा।