Lalit Modi को लगा बड़ा झटका, वानुआतु पीएम ने पासपोर्ट को रद्द करने का दिया निर्देश !

133

Lalit Modi को लगा बड़ा झटका, वानुआतु पीएम ने पासपोर्ट को रद्द करने का दिया निर्देश !

 

भगोड़े बिजनेसमैन ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया।कहा जा रहा था कि ललित मोदी ने प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीपीय देश वानूआतू की नागरिकता हासिल कर ली है। उसने गोल्डन पासपोर्ट हासिल कर लिया था।

आईपीएल (IPL) के संस्थापक ललित मोदी के लिए नई मुसीबत खड़ी होने वाली है। दरअसल, वानुआतु के पीएम जोथम नापत ने नागरिकता आोयग को ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। यह निर्देश ललित मोदी द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन देने के कुछ दिनों बाद आया है।

वानुआतु पीएम ने कहा कि मैंने नागरिकता आयोग को ललित मोदी के वानुआतु पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि पृष्ठभूमि जांच में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ है।

‘वैध कारणों से नागरिकता लेनी चाहिए’

वानुआतु पीएम ने कहा कि मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला कि इंटरपोल ने दो बार ललित मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को ठोस न्यायिक साक्ष्य की कमी के कारण खारिज कर दिया है। इस तरह के किसी भी अलर्ट से ललित मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही अस्वीकार कर दिया जाता। इसके कारण स्पष्ट करते हुए कहा कि वानुआतु का पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार और आवेदकों को वैध कारणों से नागरिकता लेनी चाहिए।

‘ललित मोदी का प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है’

उन्होंने कहा इन वैध कारणों में से किसी में भी प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जो कि हाल ही में सामने आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था।

उन्होंने कहा इन वैध कारणों में से किसी में भी प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जो कि हाल ही में सामने आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था। 7 मार्च को ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। बाद में इसकी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की थी।
विदेश मंत्रालय ने कही थी ये बात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि ललित मोदी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है। मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत इसकी जांच की जाएगी। हमें यह भी बताया गया है कि उन्होंने वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है। हम कानून के तहत उनके खिलाफ मामले को आगे बढ़ा रहे हैं।